
वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम द पंजाबन सॉन्ग है. काफी विवादों के बाद करण जौहर ने अपनी फिल्म के गाने को दुनिया के सामने रख दिया है और यह गाना काफी बढ़िया है. द पंजाबन सॉन्ग को देखने के बाद यह बात साफ है कि इस साल शादी के सीजन में यही सबसे ज्यादा बजने वाला है.
रिलीज हुआ जुग जुग जियो का गाना
द पंजाबन सॉन्ग में कियारा और वरुण के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल को देखा जा सकता है. गाने में शादी का माहौल है. लेकिन शादी असल में नीतू कपूर की होती नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में नीतू कपूर लाल रंग के खूबसूरत सूट में दुल्हन की तरह आती हैं. उनके साथ वरुण और मनीष हैं. इसके बाद एंट्री होती है अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की.
गाने में पूरी फैमिली मिलकर एन्जॉय कर रही है. सभी शादी के माहौल में नाचते, खुशियां मनाते और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. ये गाना एनर्जी से भरा हुआ है, जिसे देखकर आपके अंदर भी एनर्जी आ जाएगी. गाने के सेटअप से लेकर स्टार्स के आउटफिट तक सबकुछ सेलिब्रेशन वाली फीलिंग दे रहा है. इसे सुनते हुए आप भी अपने कदम थिरकने से नहीं रोक सकेंगे.
जाह्नवी कपूर के पिता Boney Kapoor के साथ हुआ फ्रॉड, बैंक से निकले लाखों रुपये
गाने पर हुआ था विवाद
कुछ दिनों पहले द पंजाबन सॉन्ग को लेकर विवाद हुआ था. गाने के कॉपीराइट को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर को खूब खरी-खरी सुनाई थी. अबरार ने करण पर उनके गाने को चुराने का आरोप भी लगाया है. कॉपीराइट के इस मामले पर अबरार ने लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. हालांकि, बाद में टी-सीरीज और धर्मा प्रोडक्शन ने साफ किया था कि इस गाने को अपनी फिल्म में लेने के लीगल राइट्स उनके पास हैं.
हॉलीवुड स्टार Leonardo DiCaprio ने की Urvashi Rautela की तारीफ, फैंस ने पकड़ा एक्ट्रेस का झूठ
फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो यह तलाक की कहानी पर आधारित है. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल ने काम किया है. इसे बनाया डायरेक्टर राज मेहता ने है. करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है.