Advertisement

राजामौली की RRR-बाहुबली: द कन्क्लूजन के बीच ये चीज कॉमन है, क्या आपने नोटिस किया?

बाहुबली: द कन्क्लूजन और आरआरआर के बीच में एक बड़ी चीज कॉमन है, जिसे समझने के लिये आपको थोड़ा अतीत में जाना होगा. 2017 में फैंस बाहुबली: द कन्क्लूज के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तभी मेकर्स ने ऐलान किया कि वो लॉन्च इवेंट में ट्रेलर भी लॉन्च करेंगे. पर असल में ऐसा नहीं हुआ.

आरआरआर आरआरआर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • बाहुबली: द कन्क्लूजन-आरआरआर में ये चीज कॉमन है?
  • क्या आप दोनों की ये कॉमन बातें देख पाये?

लंबे इंतजार के बाद एसएस राजामौली की बाहुबली फिल्म 'आरआरआर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ब्रिटिश हुकूमत की कहानी पर आधारित फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला था.  राजामौली की अपकमिंग फिल्म दोस्ती, धोखा और देशभक्ति की भावनाओं से भरपूर है, जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे. फिल्म का ट्रेलर देख लिया. तारीफें भी हो गईं पर क्या आप सबने बाहुबली: द कन्क्लूजन और आरआरआर के बीच कोई कॉमन चीज नोटिस की. अगर नहीं की है, तो कोई बात नहीं हम बता देते हैं. 

Advertisement

बाहुबली: द कन्क्लूजन और RRR में क्या कॉमन है?
बाहुबली: द कन्क्लूजन और आरआरआर के बीच में एक बड़ी चीज कॉमन है, जिसे समझने के लिये आपको थोड़ा अतीत में जाना होगा. 2017 में फैंस बाहुबली: द कन्क्लूज के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तभी मेकर्स ने ऐलान किया कि वो लॉन्च इवेंट में ट्रेलर भी लॉन्च करेंगे. पर असल में ऐसा नहीं हुआ. मेकर्स ने इंवेट से पहले ही बाहुबली: द कन्क्लूजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया और फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला. इस बारे में फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर का कहना था कि टेक्निकल दिक्कतों की वजह से ट्रेलर टाइम से पहले रिलीज कर दिया गया. 

RRR Trailer: राजामौली की बाहुबली फिल्म 'आरआरआर' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

समय से पहले क्यों रिलीज हुआ RRR का ट्रेलर?
ये तो बात हुई बाहुबली: द कन्क्लूजन की. अब आरआरआर के साथ भी ऐसा ही हुआ. मेकर्स का कहना था कि आरआरआर का ट्रेलर 4 बजे यूट्यूब पर रिलीज करेंगे. पर असल में इसे सुबह 11 बजे ही रिलीज कर दिया गया. अब क्या ये भी टेक्निकल प्राब्लम की वजह से हुआ या फिर कोई और बात थी. बाहुबली: द कन्क्लूजन और आरआरआर दोनों के ट्रेलर समय से पहले रिलीज हुए, क्या मेकर्स को ट्रेलर लीक होने का डर था या वो फैंस को सरप्राइज करना चाहते थे?

Advertisement

Alia Bhatt से पूछा- R है आपके लिए लकी? शरमा गईं एक्ट्रेस, दिया ये जवाब

फिलहाल ये बात हर किसी के लिये सस्पेंस है. अब देखते हैं कि मेकर्स आने वाले समय में इस पर कुछ बोलते हैं या नहीं. साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म में आलिया भट्ट-अजय देवगन भी अहम रोल में हैं. फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement