Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड और फैंस में आया कुछ ऐसा बदलाव

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बॉलीवुड का 'वॉटरशेड मोमेंट' कहा जा सकता है यानि एक ऐसा प्वॉइंट जिसके बाद से इस इंडस्ट्री में कुछ चीजें तो हमेशा के लिए बदल चुकी हैं.

अनन्या पांडे, सुशांत सिंह राजपूत और विद्युत जामवाल अनन्या पांडे, सुशांत सिंह राजपूत और विद्युत जामवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बॉलीवुड का 'वॉटरशेड मोमेंट' कहा जा सकता है यानि एक ऐसा प्वॉइंट जिसके बाद से इस इंडस्ट्री में कुछ चीजें हमेशा के लिए बदल गई हैं. सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है और वैश्विक स्तर पर फैंस उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक नजर डालते हैं इन बदलावों पर...

Advertisement

स्टारकिड्स की फिल्मों को करना पड़ रहा संघर्ष

सुशांत की मौत का जिम्मेदार कंगना रनौत और कुछ फैंस ने नेपोटिज्म, इंडस्ट्री में व्याप्त भाई-भतीजावाद और मूवी माफिया को बताया था. इसके बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर बहस काफी तीखी होने लगी थी. हालांकि सुशांत के फैमिली वकील ने साफ कहा था कि कंगना मुद्दे को भटकाते हुए अपने दुश्मनों के खिलाफ स्कोर सेटल करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद स्टारकिड्स को लेकर हेट कैंपेन बिल्कुल कम नहीं हुआ है. ऐसा ही देखने को मिला था जब सड़क 2 और खाली पीली का ट्रेलर और टीजर रिलीज हुआ था और इन फिल्मों को जबरदस्त डिस्लाइक्स का सामना करना पड़ा था. आलिया भट्ट स्टारर सड़क 2 के ट्रेलर को 12 मिलियन लोगों ने डिस्लाइक किया वही अनन्या की फिल्म के टीजर को अब तक 1.7 मिलियन लोग डिस्लाइक कर चुके हैं.

Advertisement



आउटसाइडर्स की फिल्मों पर ध्यान दे रहे फैंस

सुशांत आउटसाइडर थे और इंडस्ट्री में अपना मकाम बनाने में कामयाब रहे थे हालांकि, उनकी मौत के बाद से ही ये बहस लगातार उठी कि बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स उन्हें पार्टियों में या सार्वजनिक स्थल पर नहीं बुलाते थे और शानदार सफलता हासिल करने के बाद भी उन्हें एक आउटसाइडर की तरह ट्रीट किया जाता रहा. इन सब रिपोर्ट्स के बाद फैंस अब आउटसाइडर्स की फिल्मों को लेकर संवेदनशील हुए हैं. मसलन लॉकडाउन में विद्युत जामवाल, अमित साध और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स की फिल्में और प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं और दर्शकों ने इन प्रोजेक्ट्स पर पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दी हैं.

मेंटल हेल्थ को लेकर संवेदनशील हुए सितारे

सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है लेकिन रिया चक्रवर्ती कह चुकी हैं कि वे डिप्रेशन के शिकार थे और कई डॉक्टर्स से थेरेपी ले चुके थे. भले ही सुशांत का परिवार अभी तक डिप्रेशन की बात को नकारता आया हो लेकिन इंडस्ट्री में मानसिक स्वास्थ्य की बातें होने लगी हैं जिसे पहले दरकिनार कर दिया जाता था. लोग अपनी फिजिकल हेल्थ के साथ ही मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रख रहे हैं और मुंबई की दौड़ती भागती जिंदगी में थोड़ा सा ठहरने की आदत डाल रहे हैं. हालांकि कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें अब भी यकीन नहीं हैं कि आखिर मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाला सुशांत सुपरस्टार बनने के बाद भी डिप्रेस्ड कैसे हो सकता था जिन्हें लेकर कई थ्योरीज ऐसी आई हैं कि अमीर शख्स भी मानसिक समस्या से जूझ सकता है. 

Advertisement

एटीट्यूड में रहते थे कई एक्टर्स, अब शांत हो गए हैं
कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने कहा था कि कई लोग इंडस्ट्री में पहले गलत तरीके से बिहेव करते थे और उनमें एटीट्यूड की समस्या भी होती थी. उन्हें लगता था कि बस मैं ही हूं दुनिया में, लेकिन अब वे धरती पर आ गए हैं. इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे लेकिन सुशांत की मौत के बाद से अब शांत हो गए हैं. 



 

 

 

 






 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement