Advertisement

Dhaakad की फ्लॉप पर ट्रोल हो रहीं Kangana Ranaut को मिला Lock upp कंटेस्टेंट का सपोर्ट, बताया बेस्ट एक्टर

तहसीन पूनावाला पहले सेलेब हैं जो कंगना के सपोर्ट में आए हैं. तहसीन ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे हेटर्स की क्लास लगाई है. तहसीन ने कंगना की एक्टिंग की तारीफ की है. तहसीन ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो धाकड़ के फ्लॉप होने का जश्न मना रहे हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • धाकड़ के फ्लॉप होने पर लोगों ने लिए मजे
  • कंगना को हेटर्स ने किया टारगेट
  • धाकड़ को नहीं मिल रहे दर्शक

कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर जो अंजाम हुआ है उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. धाकड़ के फ्लॉप होने की वजह से कंगना के हेटर्स के बीच जश्न का माहौल है. पायल रोहतगी ने धाकड़ के फेलियर का मजाक उड़ाया था. अब लॉक अप के कंटेस्टेंट रहे तहसीन पूनावाला ने कंगना रनौत को सपोर्ट किया है.

Advertisement

तहसीन पूनावाला ने किया कंगना को सपोर्ट
पॉलिटिशियन तहसीन पूनावाला रियलिटी शो लॉकअप का हिस्सा रहे थे. तहसीन ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के सपोर्ट में ट्वीट कर हेटर्स की क्लास लगाई है. उनका कहना है चाहे आप कंगना की विचारधारा और बयानों से सहमत ना हों लेकिन आप उनके टैलेंट को नकार नहीं सकते. तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा- कंगना रनौत को फिल्म धाकड़ के लिए ट्रोल करना बिल्कुल गलत है. हम चाहे कंगना रनौत से सहमत हो या ना हो लेकिन इस फैक्ट से मुकर नहीं सकते हैं कि वे आज सिनेमा की बेस्ट एक्टर्स में से हैं. एक रिस्क टेकर हैं. 

कंगना की फिल्म फ्लॉप होने से सबसे ज्यादा खुश इन दिनों लॉक अप की कंटेस्टेंट और शो की रनरअप पायल रोहतगी हैं. उन्होंने फिल्म के खराब कलेक्शन का मजाक उड़ाते हुए कई ट्वीट किए थे. ऐसे में तहसीन की पोस्ट ये साफ इशारा कर रही है कि वो अपने ट्वीट से किसे जवाब देना चाहते हैं.    

Advertisement

कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में Nysa Devgn ने लूटी महफिल, पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं गॉर्जियस

दूसरे ट्वीट में तहसीन पूनावाला ने बताया कि उन्होंने लॉक अप शो कंगना रनौत के लिए नहीं किया था. वे लिखते हैं- मैंने लॉक अप कंगना के लिए नहीं किया था. मैंने अपने तीन दोस्तों के लिए किया था- जिन्होंने मुझे बड़ा अमाउंट दिया था. और मेरी पंसद का कॉन्ट्रैक्ट भी. ये दो हफ्ते का कॉन्ट्रैक्ट था. चीयर्स. आप इसे ऑल्ट बालाजी और एंडमोल शाइन इंडिया के साथ चैक कर सकते हैं.

19 साल की उम्र में शादी, पाकिस्तानी इंडस्ट्री में सहनी पड़ीं मुश्किलें, एक्ट्रेस ने किए खुलासे

तहसीन पूनावाला पहले सेलेब हैं जो कंगना के सपोर्ट में खुलकर आए हैं. वैसे अभी तक धाकड़ के फ्लॉप होने पर कंगना रनौत का रिएक्शन नहीं आया है. जिस तरह से लोगों ने धाकड़ को मिक्सड रिव्यूज के बाद भी रिजेक्ट किया है वो कंगना के लिए बड़ा सेटबैक है. उनकी बैक टू बैक मूवीज फ्लॉप ही जा रही हैं. एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में तेजस और सीता शामिल हैं. देखना होगा ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement