Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali में एक और साउथ सुपरस्टार की एंट्री, होगा कैमियो रोल, Salman Khan संग दिखेगी गजब केमिस्ट्री

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की कास्टिंग ने काफी बज क्रिएट कर रखा है. फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट्स मिल रहे हैं. खबर है कि सलमान खान की फिल्म में एक और साउथ स्टार एंट्री कर चुका है. हालांकि साउथ के इस सितारे का मूवी में कैमियो रोल होगा. आप भी जानें कौन है ये साउथ स्टार?

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • चिरंजीवी संग सलमान के अच्छे रिश्ते
  • कभी ईद कभी दीवाली इस साल होगी रिलीज
  • सलमान की फिल्म की जबरदस्त चर्चा

सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की जबरदस्त चर्चा है. जबसे मूवी बननी शुरू हुई है तभी से लाइमलाइट में बनी हुई है. सलमान खान के पंसदीदा लोगों को मूवी में कास्ट किया जा रहा है. फिल्म को पैन इंडिया बनाने के मकसद से अलग अलग रीजन के लोगों को लिया जा रहा है. खासतौर पर साउथ एक्टर्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

Advertisement

सलमान की फिल्म में साउथ सितारों की भरमार
अब खबरों के मुताबिक, सलमान खान की मूवी से एक और साउथ एक्टर जुड़ गया है. जगपति बाबू, वेंकटेश और पूजा हेगड़े तो पहले से फिल्म में हैं. चर्चा है साउथ सुपरस्टार रामचरण दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म में कैमियो रोल करने वाले हैं. वैसे ये खबर है तो काफी एक्साइटिंग. इसे सुनने के बाद दोनों एक्टर्स के फैंस खुश हो गए हैं.

Nikamma Box Office Collection Day 3: अक्षय के बाद बॉक्स ऑफिस पर शिल्पा शेट्टी की फ‍िल्म का हाल बुरा, हटाए गए शो

ग्रैंड सॉन्ग में सलमान संग दिखेंगे रामचरण!
खबर है कि सलमान खान हैदराबाद में एक ग्रैंड सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे. तभी एक्टर की रामचरण से मुलाकात हुई. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और उनकी टीम को आइडिया आया कि वो रामचरण को गाने में स्पेशल कैमियो बनाकर ला सकते हैं. रामचरण ने भी देर नहीं की और तुरंत सलमान खान का ये ऑफर स्वीकार कर लिया. वे इस ग्रैंड सॉन्ग का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. रामचरण और सलमान खान की केमिस्ट्री गाने का मेजर हाईलाइट होने वाला है. वेंकटेश के भी इस गाने का हिस्सा होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

Justin Bieber की तरह इस TV एक्ट्रेस का चेहरा भी हुआ था खराब, फिर भी करती रहीं शूट, बयां किया 8 साल पुराना दर्द

रामचरण और उनके पिता चिरंजीवी के साथ समलान खान के अच्छे रिश्ते हैं. सलमान खान साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की अपकमिंग मूवी में कैमियो कर रहे हैं. अब उनके बेटे चिरंजीवी सलमान की मूवी में कैमियो कर रहे हैं. इससे आप साउथ और बॉलीवुड एक्टर्स के बीच तालमेल को अच्छे से समझ सकते हैं.

कभी ईद कभी दीवाली में शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल भी नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर आएगी. मूवी का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement