Advertisement

जब Priyanka Chopra ने जताई मां बनने की इच्छा, निक ने बताया था अपना असली सपना

साल 2019 में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि वे हमेशा से मां बनने का सपना देखती हैं. वह अपने बच्चे चाहती हैं. ई न्यूज ने 2019 में प्रियंका चोपड़ा से उनके पेरेंटहुड का प्लान पूछा था. उनसे पूछा गया था कि क्या वह मां बनना चाहती हैं? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा था.

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • निक-प्रियंका बने पेरेंट्स
  • हमेशा से मां बनने का था सपना
  • इंटरव्यू में कही थी बात

प्रियंका चोपड़ा की मां बनने की खबर से फैंस बेहद खुश और उत्साहित हैं. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के घर बेटी ने जन्म लिया है. इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. लेकिन कपल ने बेबी के आने का ऐलान जरूर कर दिया है. साथ ही बताया है कि ये बच्चा सरोगेसी की मदद से हुआ है. वैसे पहले कई बार प्रियंका चोपड़ा मां बनने के बारे में बात कर चुकी हैं. 

Advertisement

प्रियंका हमेशा से चाहती थीं मां बनना 

साल 2019 में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि वे हमेशा से मां बनने का सपना देखती हैं. वह अपने बच्चे चाहती हैं. ई न्यूज ने 2019 में प्रियंका चोपड़ा से उनके पेरेंटहुड का प्लान पूछा था. उनसे पूछा गया था कि क्या वह मां बनना चाहती हैं? इसपर प्रियंका चोपड़ा ने जवाब दिया था, ''हां, हमेशा से. मैं हमेशा से ऐसा चाहती हूं. मैं सोचती हूं जब भगवान चाहेंगे तब ये होगा.''

जब Priyanka Chopra के 'टमी फैट' को समझा था 'बेबी बंप', प्रेग्नेंसी पर पूछे गए थे सवाल

अपने बच्चे के साथ सीख शेयर करना चाहते हैं निक

उस समय निक जोनस ने भी पिता बनने के अपने ख्वाब की बात की थी. निक ने Spotify के The Rewind के दौरान कहा था कि पिता बनना उनका रियल ड्रीम है. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है यही मेरा असली सपना है और मुझे लगता है कि मुझे जल्दी बड़ा होना होगा. आप इसे दो तरह से देख सकते हैं. आप कह सकते हैं कि मेरे साथ गलत हुआ. या फिर आप कह सकते हैं कि कम उम्र में जिंदगी का सही मकसद मिल गया. और मैंने कम उम्र में जिंदगी के कई पहलु देख लिये हैं. मैं यह सब एक दिन अपने खुद के बच्चे के साथ शेयर करना चाहूंगा.''

Advertisement

एक नहीं 2 बच्चों के पेरेंट्स बनना चाहते हैं Priyanka Chopra-Nick Jonas!

सेलेब्स से मिल रही बधाइयां

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में शादी की थी. यह शादी राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. शादी के तीन साल बाद दोनों के पहले बच्चे का जन्म हुआ है. निक और प्रियंका ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में बच्चे के जन्म की खबर देते हुए कहा कि उन्हें इस स्पेशल समय में प्राइवेसी चाहिए. निक और प्रियंका को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सेलेब्स जैसे कटरीना कैफ, फरहान अख्तर, ऑक्टेविया स्पेंसर, लिली सिंह संग अन्य ने बधाई दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement