Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर मल्लाहों को अपमानित करने का आरोप, आमिर खान को भेजा नोटिस

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई मगर चली नहीं. जिस हिसाब से फिल्म का बजट था फिल्म उस हिसाब की कमाई नहीं कर पाई. फैन्स को तो इस फिल्म से निराशा हाथ लगी ही साथा ही इसकी रिलीज के बाद मल्लाह जाति के लोगों की भावनाएं भी इस फिल्म से आहत हुईं.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का एक पोस्टर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का एक पोस्टर
राम चन्द्र मेहता
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • आमिर खान समेत 4 को नोटिस
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान विवादों में
  • मल्लाहों के सम्मान से जुड़ा है मामला

साल 2018 में दिवाली के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर काफी बज बन गया था और इसे हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी पायरेट्स ऑफ द करेबियन से प्रेरित माना जा रहा था. फिल्म रिलीज हुई मगर चली नहीं. जिस हिसाब से फिल्म का बजट था फिल्म उस हिसाब की कमाई नहीं कर पाई. फैन्स को तो इस फिल्म से निराशा हाथ लगी ही साथा ही इसकी रिलीज के बाद मल्लाह जाति के लोगों की भावनाएं भी इस फिल्म से आहत हुईं. 
            
जौनपुर में फिल्म पर केस किया गया और अब इस मामले पर लेटेस्ट अपडेट भी आ गया है. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में "मल्लाह" जाति को फिरंगी व ठग जैसे शब्द से अपमानित किए जाने का आरोप है. इस मामले में जिला जज ने वादी हंसराज चौधरी की पुनरीक्षण याचिका पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान समेत 4 को नोटिस जारी किया गया है. मामले को लेकर अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल का दिन तय किया गया है. इस खबर से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. फिलहाल उनकी मुश्किलें तो बढ़ती ही नजर आ रही हैं.

Advertisement

पहली बार साथ दिखे थे अमिताभ-आमिर

बॉलीवुड की ये फिल्म इसलिए भी खास थी क्योंकि पहली बार इस फिल्म के जरिए आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ काम करती नजर आई थी. मगर ये जोड़ी भी फिल्म को खास कामियाबी दिला पाने में नाकाम रही थी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था मगर रिलीज के बाद इसे फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement