Advertisement

Tiger 3: 2023 ईद पर आ रहा है टाइगर, सलमान-कटरीना ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी नई फिल्म टाइगर 3 के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर सामने आ गया है. इस टीजर में सलमान खान अपने पूरे स्वैग और रौब में नजर आ रहे हैं. तो वहीं कटरीना कैफ के एक्शन अवतार को देखा जा सकता है.

कटरीना कैफ और सलमान खान कटरीना कैफ और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • टाइगर 3 का टीजर रिलीज
  • सलमान-कटरीना का एक्शन अवतार
  • 2023 में आएगी फिल्म

सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी नई फिल्म टाइगर 3 के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस टीजर में सलमान खान पूरे स्वैग और रौब में नजर आ रहे हैं. तो वहीं कटरीना कैफ के एक्शन अवतार को देखा जा सकता है. अपने लुक की झलक देने के साथ-साथ सलमान खान ने टाइगर 3 की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. 

Advertisement

टाइगर 3 के टीजर में कटरीना-सलमान

फिल्म टाइगर 3 के टीजर में कटरीना कैफ कुछ लोगों से चाकू से वार करना सीख रही हैं. सलमान खान अपने मुंह पर स्कार्फ ओढ़े आराम कर रहे हैं. इसके बाद कटरीना, सलमान खान के पास जाती हैं और उन्हें उठाती हैं. सलमान खान अपने जबरदस्त स्टाइल में उठते हैं. कटरीना उन्हें कहती हैं 'अब तुम्हारी बारी है. तुम तैयार हो?' इसपर सलमान कहते हैं कि 'टाइगर हमेशा ही तैयार रहता है.' 

इस बार न्यू ईयर Salman Khan संग मनाएंगे फैन्स, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस धुआंदार वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है. टाइगर 3, साल 2023 की ईद पर रिलीज होने वाली है. इस टीजर के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, 'हम सब अपना अपना ख्याल रखें. टाइगर 3, 2023 में आएगी. जब्को वहां मौजूद रहना है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. टाइगर 3 के साथ सेलिब्रेट कीजिए यशराज फिल्म्स के 50 साल.'

Advertisement

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने कर ली शादी, सोनाक्षी बनीं दुल्हन! जानें वायरल फोटो का सच

2022 में नहीं दिखेंगे सलमान

सलमान खान की इस फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. उम्मीद की जा रही थी कि सलमान इस साल ईद पर फैंस को टाइगर 3 से तोहफा देंगे, हालांकि अभी सालभर का इंतजार सभी को करना पड़ेगा. इस साल सलमान खान ईद पर कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे हैं. उनकी दूसरी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली, 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement