Advertisement

बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ के सात साल पूरे, फैंस को बोले- मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं

अपने अब तक के सफर को याद करते हुए और अपनी पहली फिल्म हीरोपंती को याद करते हुए टाइगर ने कहा है, 'बीते वक्त को देखते हुए मुझे केवल और केवल कृतज्ञता के अलावा कुछ भी महसूस नहीं होता है. जहां मुझे क्रेजी एक्सपीरियंस और दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है.'

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

पिछले 7 वर्षों में टाइगर श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बैंकेबल और होनहार सितारों में से एक के रूप में उभर हैं. टाइगर के हाई ऑक्टेन एक्शन स्टंट और स्विफ्ट डांस मूव्स के कारण उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. बॉलीवुड में टाइगर एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने एक्टिंग, एक्शन, सिंगिंग और डांस के क्षेत्र में एक साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 

Advertisement

टाइगर ने हीरोपंती की टीम और फैंस को कहा शुक्रिया 

अपने अब तक के सफर को याद करते हुए और अपनी पहली फिल्म हीरोपंती को याद करते हुए टाइगर ने कहा है, 'बीते वक्त को देखते हुए मुझे केवल और केवल कृतज्ञता के अलावा कुछ भी महसूस नहीं होता है. जहां मुझे क्रेजी एक्सपीरियंस और दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है. हीरोपंती हमेशा मेरे लिए एक खास फिल्म रहेगी और मैं साजिद सर, सब्बीर सर को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और कृति सेनन को भी सबसे अच्छे सह-कलाकारों में से एक होने के लिए धन्यवाद.' 

सुगंधा मिश्रा को पति संकेत भोसले ने किया बर्थडे विश, बताया जिंदगी का 'डायरेक्टर'

अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए टाइगर कहते हैं, 'आज मैं जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है, वह सब टाइगेरियन आर्मी के कारण है. आप सभी को धन्यवाद और बड़ा वर्चुअल हग. आप लोगों के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं.' 

Advertisement

भविष्य में फिल्मों का एक मजबूत लाइनअप और फैनबेस से मिलने वाले भारी प्यार और 'टाइगेरियन' के साथ, टाइगर एक अजेय शक्ति बन गए है. वह अपनी लीग में सबसे पसंदीदा अभिनेता बन गए हैं और फिल्मों की आगामी लाइन-अप के साथ, वे आगे और ऊपर बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 'द फ्रैंचाइज किंग' के खिताब के साथ-साथ टाइगर के पास कई फ्रेंचाइजी हैं. उनकी पाइपलाइन में 'बागी 4', 'हीरोपंती 2' और 'गणपत' शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement