
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. वह अपनी फिल्मों में धमाकेदार एक्शन करने के लिए जाने जाते हैं. टाइगर वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहने के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. इंस्टाग्राम के जरिए अपने करोड़ों फैन्स से जुड़े रहने वाले टाइगर ने हाल ही में फैन्स को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया जिसके जवाब भी वह सोशल मीडिया पर ही देने वाले थे.
सवाल जवाबों के इस दौर में टाइगर की एक फैन ने उन्हें यूके से मैसेज किया. टाइगर श्रॉफ की इस फैन ने दरअसल सवाल पूछने की बजाए उनके सामने शादी का प्रस्ताव ही रख दिया. इंस्टाग्राम पर टाइगर द्वारा किए गए इस आस्क मी एनीथिंग सेशन में उनकी फैन ने लिखा, "यूके आ जाओ और मुझसे शादी कर लो." इस सवाल के जवाब में टाइगर ने लिखा, "शायद कुछ सालों बाद, जब मैं आपको सपोर्ट कर पाऊंगा. तब तक बहुत ज्यादा कमाना और सीखना है मुझे."
बता दें कि खबरों के मुताबिक टाइगर श्रॉफ बीते काफी वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों कई बार साथ में अलग-अलग लोकेशन्स पर नजर आते रहे हैं. कई फिल्मों में दोनों एक साथ काम करते भी नजर आ चुके हैं. इसी सेशन के दौरान एक फैन ने टाइगर श्रॉफ से अल्लू अर्जुन के बारे में भी कुछ कहने को कहा. साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन के बारे में टाइगर ने कहा, "अल्लू अर्जुन मेरे टॉलीवुड के पसंदीदा स्टार हैं. काश मैं भी उनकी तरह मूव कर सकता."
टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो बागी 3 उनकी पिछली फिल्म थी जिसमें वह रॉनी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म बागी 3 के बाद से उनकी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है. देखना होगा कि फैन्स को उनकी अगली फिल्म के एनाउंसमेंट की ट्रीट कब मिलती है.
ये भी पढ़ें-