Advertisement

माइनस 7 डिग्री टेम्परेचर में सिर्फ टॉवल पहने घूम रहे टाइगर श्रॉफ, यूजर बोले- गिर जाएगा, संभालो

अपनी फिटनेस के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसा 'बर्फीला' वीडियो शेयर किया कि मौसम का तापमान बढ़ गया. माइनस 7 डिग्री वाले टेम्परेचर में टाइगर ऐसे बाहर वॉक कर रहे हैं, जैसे अपने घर के गार्डन में टहल रहे हो.

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

टाइगर श्रॉफ के फिटनेस के क्या ही कहने, उनकी बॉडी देख किसी का भी दिल पिघल जाए. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिससे एक्टर ने सर्दी के मौसम में भी गर्मी ला दी है. टाइगर का अंदाज इतना कूल है कि आप बढ़ते तापमान को खुद महसूस कर सकेंगे और वीडियो देख सिर्फ इतना ही कह सकेंगे- ओह माय गॉड!

Advertisement

बिना कपड़ों के बर्फ में टाइगर
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसा 'बर्फीला' वीडियो शेयर किया कि मौसम का तापमान बढ़ गया. माइनस 7 डिग्री वाले टेम्परेचर में टाइगर ऐसे बाहर वॉक कर रहे हैं, जैसे अपने घर के गार्डन में टहल रहे हो. दरअसल वीडियो में टाइगर किसी बर्फीली जगह पर घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. या यूं कहें सिर्फ घूमते-फिरते नहीं बल्कि मौसम का भरपूर मजा लेते दिख रहे हैं. लेकिन...लेकिन...लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है!

 

जी हां, ट्विस्ट, क्योंकि वो टाइगर श्रॉफ हैं. वो घूम फिर तो रहे हैं, उन्होंने पहना कुछ नहीं है. मतलब या तो वो तौलिये में हैं या फिर सिर्फ कार्गो पैंट्स में दौड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शरुआत ही टाइगर के बॉडी फ्लॉन्ट करते टॉवल वाले लुक से होती है, जहां वो पेड़ पौधौं को हाथ लगाते मौसम का मजा लेते दिख रहे हैं. उन्होंने चप्पल पहनी है, और हाथ फैलाए बर्फीली हवाओं को फील कर रहे हैं. वहीं आगे वो सिर्फ कार्गो पैंट्स और जूते पहने बर्फ पर दौड़ रहे हैं, स्नो फॉल का मजा ले रहे हैं. 

Advertisement

फैंस हुए लट्टू

टाइगर की ऐसी फिटनेस देख फैंस के पसीने छूट गए गए हैं. वीडियो पर उनकी मां और बहन ने तो कमेंट कर तारीफ की ही हैं, वहीं यूजर्स प्रेज करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ठंड भी कहेगा...ये तो बहुत ज्यादा गर्म है, इसको मैं कैसे लग जाउं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे वाह हीरो, माशाअल्लाह आप बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो. वहीं कुछ लोग एक्टर को टीज भी कर रहे हैं. एक ने कहा- संभल के टाइगर, टॉवल ना खुल जाए. दूसरे यूजर ने कहा- सांवरिया 2 आ रही है क्या?

खैर, जो भी हो...टाइगर ने तो साबित कर दिया उनकी फिटनेस सिर्फ दिखाने की नहीं है. वो अंदर से भी उतने ही स्ट्रॉन्ग हैं. आपको उनका ये वीडियो कैसा लगा, कमेंट कर के जरूर बताइयेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement