
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' सिर्फ इस साल ही नहीं, बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. फिल्म में शाहरुख ने जो माहौल जमाया, उसने जनता को जोरदार एंटरटेनमेंट दिया ही. लेकिन 'पठान' के जिस एक मोमेंट ने थिएटर्स में जनता से सबसे ज्यादा सीटियां-तालियां बटोरीं, वो डेफिनेटली सलमान खान की एंट्री थी. लगभग 10 मिनट दोनों सुपरस्टार साथ में स्क्रीन पर थे और इस दौरान थिएटर्स में धमाकेदार माहौल बना रहा. फिल्म देखकर निकले दर्शक दोनों स्टार्स को पूरी फिल्म में साथ देखना चाहते थे. फैन्स की ये विश भी जल्द ही पूरी होने वाली है.
यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स में स्क्रीन पर एक बहुत बड़ा मोमेंट क्रिएट होने जा रहा है. पठान बने शाहरुख और टाइगर बने सलमान, इस यूनिवर्स की एक फिल्म में साथ आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों सिर्फ फिल्म में साथ ही नहीं आ रहे, बल्कि कहानी ऐसी होगी कि दोनों स्क्रीन पर टकराते भी दिखेंगे.
इस फिल्म को फिलहाल 'टाइगर वर्सेज पठान' कहा जा रहा है और इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. इतनी बड़ी फिल्म के लिए शाहरुख और सलमान दोनों को मेकर्स से कितनी जबरदस्त फीस मिल रही होगी, ये सोच पाना कोई मुश्किल काम नहीं है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'टाइगर वर्सेज पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ को भी फिल्म से तगड़ी कमाई हाथ लगने वाली है.
सिद्धार्थ आनंद को मिल रही धांसू फीस
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'टाइगर वर्सेज पठान' के लिए सिद्धार्थ को जितनी फीस मिल रही है, उतनी अभी तक किसी भी डायरेक्टर को नहीं मिली है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख-सलमान के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट के लिए सिद्धार्थ को 40 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'किसी भी बैनर ने आजतक किसी भी डायरेक्टर को इतनी बड़ी फीस नहीं दी है. लगातार धमाकेदार एंटरटेनर्स देने के लिए सिद्धार्थ को सम्मानित करने का ये उनका (मेकर्स का) तरीका है. YRF ने सिद्धार्थ को उस प्रोजेक्ट की जिम्मेदार भी दी है जो आजतक आदित्य चोपड़ा की लिखी सबसे एम्बिशियस स्क्रिप्ट है क्योंकि इसमें सलमान खान और शाहरुख खान आमने-सामने होंगे.'
स्पाई यूनिवर्स के डायरेक्टर्स को मेकर्स की तरफ से दिल खोलकर फीस दी जा रही है. ये इन फिल्मों की बड़ी कामयाबी का एक फायदा है. कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स आई थीं कि सिद्धार्थ की 'वॉर' का सीक्वल बनाने का जिम्मा अब अयान मुखर्जी को दिया गया है. सिद्धार्थ का टाइट शिड्यूल होने के कारण मेकर्स को कहानी में नए डायरेक्टर की जरूरत थी जो 'वॉर 2' डायरेक्ट कर सके. रिपोर्ट्स में बताया गया कि 'वॉर 2' के लिए अयान को 32 करोड़ रुपये फीस मिल रही है.
सिद्धार्थ को मिल रही थी इससे भी ज्यादा फीस
'टाइगर वर्सेज पठान' डायरेक्ट करने के लिए सिद्धार्थ को भले अभी तक सबसे बड़ी फीस मिल रही हो, लेकिन उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए 40 करोड़ से भी ज्यादा फीस मिल रही थी. कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि साउथ में कई बड़े प्रोजेक्ट बना चुके बैनर मैत्री ने सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म की डील साइन की थी, जिसके हीरो प्रभास हैं.
इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 65 करोड़ रुपये बतौर फीस ऑफर हुए थे. लेकिन सिद्धार्थ ने इसकी जगह सलमान-शाहरुख की 'टाइगर वर्सेज पठान' को चुना क्योंकि उनका मानना था कि ये फिल्म इंडिया में किसी भी दूसरी फिल्म से बहुत बड़ी होने वाली है और इस एक्साइटमेंट को पैसे में नहीं देखा जा सकता.
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'टाइगर वर्सेज पठान' स्पाई यूनिवर्स की ही नहीं, इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. हाल ही में सामने आया था कि इस फिल्म के लिए शाहरुख-सलमान ने एक बहुत जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट किया है. बताया गया कि 15 मिनट के इस एक्शन सीक्वेंस की कीमत ही 50 करोड़ रुपये के करीब है.