Advertisement

एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक! हालत गंभीर, अस्पताल में हुए भर्ती

टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है. खबर है कि एक्टर अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

एक्टर टीकू तलसानिया एक्टर टीकू तलसानिया
भावना अग्रवाल
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है. खबर है कि एक्टर अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का प्राइमरी कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन अभी भी डॉक्टर उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण का पता लगा रहे हैं.

Advertisement

टीकू तलसानिया को लेकर ये खबर काफी हैरान करने वाली है. टीकू 70 साल के हैं. वो इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक्टर जल्द ठीक हो जाएंगे. आजतक ने इसे लेकर टीकू तलसानिया के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी इस बारे में परिवार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

बॉलीवुड-टीवी का बड़ा नाम हैं टीकू

एक्टर टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था. उन्होंने 1984 में आए पॉपुलर शो 'ये जो है जिंदगी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं 1986 में फिल्म 'प्यार के दो पल' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. तमाम तरह के किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया को अपने कॉमिक रोल्स के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. उनकी कॉमेडी का स्टाइल और टाइमिंग दोनों ही कमाल रही हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है.

Advertisement

पिछली बार इस फिल्म में आए थे नजर

अपने चार दशक लंबे करियर में टीकू तलसानिया ने कई बढ़िया टीवी शो जैसे 'एक से बढ़कर एक', 'हुकूम मेरे आका', 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है', 'प्रीतम प्यारे और वो' और 'सजन रे झूठ मत बोलो' में काम किया है. वहीं फिल्मों की बात करें तो 'दिल है कि मानता नहीं', 'बोल राधा बोल', 'अंदाज अपना अपना', 'इश्क', 'देवदास', 'पार्टनर', 'धमाल', 'स्पेशल 26', 'सर्कस' जैसी फिल्मों में उन्हें देखा जा चुका है. पिछली बार टीकू को 2024 में आई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था. इसमें उनके साथ राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत, विजय राज और अर्चना पूरन सिंह थीं.

टीकू तलसानिया ने दीप्ति तलसानिया से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा रोहन तलसानिया और बेटी शिखा तलसानिया. रोहन, म्यूजिक कम्पोजर हैं और शिखा बॉलीवुड में एक्ट्रेस हैं. शिखा तलसानिया को 'वीरे दी वेडिंग', 'कुली न. 1' और 'आई हेट लव स्टोरीज' में देखा जा चुका है. उम्मीद करते हैं कि टीकू तलसानिया जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement