Advertisement

भंसाली की हीरामंडी से आया एक और गाना, Tilasmi Bahein फैलाए Sonakshi Sinha ने चलाया जादू

सीरीज 'हीरामंडी' का दूसरा गाना सामने आ गया है. इसका नाम 'तिलस्मी बाहें' है. इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा के किरदार फरीदन की कातिलाना अदाएं देखकर आप जरूर अपना दिल हार बैठेंगे.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' का दूसरा गाना सामने आ गया है. इसका नाम 'तिलस्मी बाहें' है. इस गाने को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है. गाने के वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपने सबसे आकर्षक अवतार में दिखाई दे रही हैं. यह बेहद ही खूबसूरत गाना है जो कहानी में एक गेम चेंजर होने का वादा करता है. साथ ही 'हीरामंडी' से जारी किया जाने वाला यह सबसे बड़ा गाना है.

Advertisement

रिलीज हुआ हीरामंडी का दूसरा गाना

अपने शानदार और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले संजय लीला भंसाली इस ट्रैक के साथ एक नए आयाम को सामने लाते हैं. एक जोशीला कंपोजिशन जो की एनर्जी और रिदम के साथ धड़क रहा है. इस तरह से भंसाली म्यूजिक स्टोरी टेलिंग की दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं. इस गाने के दिल में सोनाक्षी सिन्हा हैं, जिनकी केयरफ्री स्पिरिट और आकर्षक करने वाला चार्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचता है. 

सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह अब तक का उनका बेहद महत्वपूर्ण सिंगल सॉन्ग माना जा रहा है. इसमें वह अपने फरीदन के किरदार की खूबसूरती से सभी पर अपना जादू चला रही हैं, जो गाने के बाद भी सभी पर बना रहेगा. 'तिलस्मी बाहें में सोनाक्षी ने फरीदन की ना बांधे जाने वाली आजादी को उनकी शानदार खूबसूरती के जरिए दर्शाया है. हालांकि गाने में सिर्फ लोगों को सोनाक्षी की खूबसूरती ही देखने नहीं मिलने वाली है बल्कि उसमें मौजूद दृश्य भी बेहद आकर्षक है. 

Advertisement

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दर्शकों को सिर्फ सोनाक्षी की मौजूदगी को देखने का ही इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि गाने की हर एक झलक अपने आप में खूबसूरत और बेहद खास है. 'हीरामंडी' के बैकड्रॉप पर सेट ये गाना दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां जादूई सुंदरता और आकर्षण का संसार है. वहीं आपको फरीदन की मल्लिका जान और उनके साथ ही तवायफों की दुश्मनी की झलक भी मिलेगी.

भंसाली प्रोडक्शन की बात करें तो ये एक जानी-मानी इंडियन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है, जिसे भारत के पॉपुलर और विजनरी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने स्थापित किया है. विजुअल्स और इमोशंस से भरपूर सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने वाले इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक कई क्रिटीकली एक्लेम होने के साथ ही कमर्शियली हिट फिल्में दी हैं. उनका नया प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' है, जो आठ पार्ट वाली सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में लॉन्च किया जाना है. ये सीरीज 1 मई को स्ट्रीम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement