Advertisement

Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चनू के फेवरेट स्टार हैं सलमान, एक्टर ने उन्हें कहा 'असली दबंग'

बॉलीवुड के सुपरस्टार और खेल प्रेमी सलमान खान ने ट्विटर पर मीराबाई चनू को बधाई भी दी थी. उन्होंने लिखा, "आज भारत की सुपरस्टार बनने के लिए बधाई हो @mirabai_chanu. आपने हमें गौरवांव‍ित किया. आप असली दबंग निकलीं. #Tokyo #TeamIndia” 

सलमान खान, मीराबाई चानू सलमान खान, मीराबाई चानू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • मीरबाई के फेवरेट हैं सलमान खान
  • टोक्यो ओलंपिक में मीरा ने जीता सिल्वर मेडल

नेशनल वेटलिफ्टर सैखोम मीराबाई चनू ने शनिवार को टोक्यो में हो रहे 2020 समर ओलंपिक के पहले दिन पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ा दिया है. 26 वर्षीय मीराबाई ने महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया है, जिससे टोक्यो में मेगा-स्पोर्ट्स फेस्ट में भारत का खाता खुल गया है. इस कार्यक्रम को पिछले साल वैश्विक स्तर पर नॉवेल कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया था. 

Advertisement

सलमान खान ने की थी मीराबाई की तारीफ

बॉलीवुड के सुपरस्टार और खेल प्रेमी सलमान खान ने ट्विटर पर मीराबाई चनू को बधाई भी दी थी. उन्होंने लिखा, "आज भारत की सुपरस्टार बनने के लिए बधाई हो @mirabai_chanu. आपने हमें गर्वित किया. आप असली दबंग निकलीं. #Tokyo #TeamIndia” 

मीराबाई के फेवरेट हैं सलमान खान

सलमान खान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चनू की पदक जीत का जश्न मनाया. लेकिन सलमान का पोस्ट मीराबाई के लिए खास है, क्योंकि वह मीराबाई चनू के पसंदीदा अभिनेता हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान जब मीराबाई से उनके पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया था तो चनू ने सलमान का नाम लिया था. उन्होंने कहा, "सलमान खान मुझे बहुत ही पसंद है. उनका बॉडी स्ट्रक्चर, सब पसंद है."

Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चनू ने जीता सिल्वर मेडल, सेलेब्स ने दी बधाई

Advertisement

टिस्का चोपड़ा ने मीराबाई चनू की जगह लगाई किसी और की फोटो, बुरी तरह हो गईं ट्रोल

बता दें कि भारत की मीराबाई चनू ने टोक्यो में हो रहे ओलंपिक 2020 में बड़ी जीत हासिल की है. उनसे पहले वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक में भारत को ब्रोंज मेडल दिलाया था. मीराबाई दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता है. उनकी इस जीत की खुशी देशभर में मनाई गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement