
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. इसमें 'लाल रंग', 'सरबजीत' और 'हाईवे' जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में टोक्यो ओलंपिक्स 2020 हुआ था, जिसमें भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा. उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का रहा.
हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ब्रूट को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर को लेकर बताया. बता दें कि नीरज के फेवरेट एक्टर कोई और नहीं, बल्कि रणदीप हुड्डा हैं. इन्होंने रणदीप की कई फिल्में देखी हैं. इसमें 'लाल रंग' फिल्म भी शामिल रही. फिल्म का एक डायलॉग भी नीरज को काफी पसंद आया था. इस डायलॉग को उन्होंने बोलकर भी सुनाया और कहा कि हवा में परनाम बाऊजी मेरा फेवरेट डायलॉग है.
रणदीप ने किया रिएक्ट
रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर नीरज चोपड़ा का यह वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बाऊजी बाऊजी, नीरज चोपड़ा. हवा में परनाम बाऊजी, आ जाओ मैं आपका जुखाम ठीक कर देता हूं." वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को काफी जुखाम हुआ है जो आवाज से साफ समझ आ रहा है. इसके साथ ही रणदीप ने फिल्म और नीरज के नाम के हैशटैग्स लिखे.
Tokyo 2020: कांटे की टक्कर में हारीं मैरीकॉम, लेकिन जीता दिल, रणदीप हुड्डा ने किया रिएक्ट
बता दें कि नीरज चोपड़ा पर बायोपिक बनने की चर्चाएं तेज हो रही हैं. अक्षय कुमार को सोशल मैसेज वाली फिल्में करने के साथ-साथ देशभक्ति वाली फिल्मों और बायोपिक करने के लिए भी जाना जाता है. असल जिंदगी में अक्षय कुमार फिटनेस फ्रीक हैं और स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं. कहा जा रहा है कि अगर नीरज चोपड़ा पर बायोपिक बनती है तो अक्षय कुमार उनकी भूमिका बड़े पर्दे पर अदा करते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी मीम्स भी बने थे.