Advertisement

टॉम क्रूज ने आशा भोसले के रेस्तरां में खाया चिकन टिक्का, सिंगर ने जताई खुशी

तस्वीर में स्माइल करते टॉम क्रूज और उनके पीछे रेस्तरां के मैनेजर Nouman Farooqui सहित अन्य नजर आ रहे हैं. आशा भोसले ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर कर लिखा 'मैं यह सुनकर बहुत खुश हुई कि मिस्टर टॉम क्रूज ने Asha's, Birmingham में अच्छे खाने का स्वाद चखा. मैं आशा करती हूं कि वे यहां जल्द दोबारा आएंगे.'

आशा भोसले-टॉम क्रूज आशा भोसले-टॉम क्रूज
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • आशा भोसले के रेस्तरां पहुंचे टॉम क्रूज
  • रेस्तरां के मैनेजर संग ली फोटो
  • सिंंगर ने टॉम क्रूज की साझा की तस्वीर

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज गाय‍िका आशा भोसले के रेस्तरां पहुंचे. बर्म‍िंघम के न्यूहॉल स्ट्रीट पर मौजूद आशा भोसले के रेस्तरां में उन्होंने खाना खाया और फिर रेस्तरां के मैनेजर के अनुरोध पर फोटो ख‍िंचवाई. टॉम को अपने रेस्तरां में देखकर आशा भोसले भी बेहद खुश हैं. 

तस्वीर में स्माइल करते टॉम क्रूज और उनके पीछे रेस्तरां के मैनेजर Nouman Farooqui सहित अन्य नजर आ रहे हैं. आशा भोसले ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर कर लिखा 'मैं यह सुनकर बहुत खुश हुई कि मिस्टर टॉम क्रूज ने Asha's, Birmingham में अच्छे खाने का स्वाद चखा. मैं आशा करती हूं कि वे यहां जल्द दोबारा आएंगे.' आशा ने एक न्यूज लिंक भी शेयर किया है जिसमें यह खबर छपी है. कई लोगों ने आशा के इस पोस्ट पर खुशी जाह‍िर की है. वे टॉम क्रूज को जमीन से जुड़ा शख्स बताकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

पोर्न स्टार पर पत्नी का आरोप, 11 बार मुझ पर किया वार, मुझे मार ही डाला था

चिकन ट‍िक्का का चखा स्वाद 

रेस्तरां के मैनेजर Nouman ने बताया कि टॉम शाम के 6 बजे अपनी सिक्योर‍िटी टीम के साथ रेस्तरां आए थे. उन्होंने एक्सट्रा स्पाइस के साथ दो बार चिकन ट‍िक्का ऑर्डर किया था. खाना खाने के बाद जब टॉम बाहर आए तब मैनेजर ने उनसे फोटो लेने की रिक्वेस्ट की जिसपर टॉम ने खुशी से इसकी इजाजत दी. 

अफगान लड़की का खत साझा कर एंजेलिना जोली ने बयां किया दर्द, लोगों से की साथ देने की अपील

ये है टॉम की आने वाले फिल्म 

टॉम क्रूज को हॉलीवुड में चार दशक से ज्यादा समय हो चुका है. उन्होंने 1981 में फिल्म एंडलेस लव से डेब्यू किया था. टॉम फिल्म मिशन इंपॉस‍िबल और उसकी फ्रेंचाइजी को टॉम क्रूज की फिल्म के तौर पर जाना जाता है. एक्टर जल्द ही टॉप गन मैवर‍िक में नजर आएंगे. यह फिल्म 1986 टॉप गन का सीक्वल बताई जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement