Advertisement

सनी देओल का डांस, इजिप्ट वाली चाल और मॉडर्न लव स्टोरी का बवाल... पॉपुलर हो रहे इस गाने की कहानी है मजेदार

आदर्श गौरव और शनाया कपूर की नई फिल्म 'तू या मैं' का अनाउंसमेंट वीडियो बहुत दमदार है. लेकिन लोगों का ध्यान एक गाने पर अटक कर रह गया है, जो इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा है. ये गाना जितना दिलचस्प है, इसकी महिमा भी उतनी ही मजेदार है. आइए बताते हैं...

tu yaa main song chori chori copied from walk like an egyptian tu yaa main song chori chori copied from walk like an egyptian
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

आदर्श गौरव बॉलीवुड के दमदार यंग एक्टर्स में से एक हैं. 'द वाइट टाइगर', 'खो गए हम कहां' और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' जैसी फिल्मों में अपने टैलेंट का दम दिखा चुके आदर्श अब एक दिलचस्प कहानी में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'तू या मैं' का अनाउंसमेंट वीडियो आया है, जिसमें उनके साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं. 

Advertisement

अनाउंसमेंट वीडियो में शनाया और आदर्श यंग कंटेंट क्रिएटर्स के रोल में नजर आ रहे हैं, जो अचानक से टकरा जाते हैं और साथ में कोलेबोरेशन प्लान कर रहे हैं. दोनों एक झील में खड़े हैं और तभी सीन में एक मगरमच्छ की एंट्री होती है. वीडियो के अंत में आदर्श गौरव गायब हैं और शनाया चीख रही हैं. क्या हुआ? कैसे हुआ? इसका सस्पेंस अनाउंसमेंट वीडियो में सॉलिड लग रहा है. लेकिन लोगों का ध्यान एक गाने पर अटक कर रह गया है, जो इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा है. गाने के बोल हैं 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार क्या होता है.' ये गाना जितना दिलचस्प है, इसकी महिमा भी उतनी ही मजेदार है. आइए बताते हैं... 

'तू या मैं' के अनाउंसमेंट वीडियो में शनाया कपूर, आदर्श गौरव (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'पाप की दुनिया' में सनी देओल का डांस
'तू या मैं' के अनाउंसमेंट वीडियो में सुनाई दे रहा 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार' असल में 1989 में आई फिल्म 'पाप की दुनिया' का गाना है. बप्पी लहरी का कंपोज किया और किशोर कुमार का गाया ये गाना अपने वक्त में बहुत पॉपुलर हुआ था. ये गाना सनी देओल और नीलम पर फिल्माया गया था. आज सनी देओल का उनके डांस के लिए काफी मजाक बनाया जाता है लेकिन इस गाने में वो नीलम के साथ काफी एनर्जी और फीलिंग के साथ डांस करते नजर आए थे. 

Advertisement

इस गाने के पीछे एक किस्सा ये है कि डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने 'पाप की दुनिया' पहले धर्मेंद्र को ऑफर की थी. लेकिन धर्मेंद्र ने पहलाज से कहा कि अगर वो सनी को कास्ट करते हैं तो उनकी अगली फिल्म में वो आधी ही फीस लेंगे. इस शर्त पर 'पाप की दुनिया' में सनी देओल की एंट्री हुई और उनके साथ चंकी पांडे को भी कास्ट किया गया. ये पहली फिल्म थी जिसमें सनी और चंकी ने साथ काम किया और इसके बाद 'विश्वात्मा', 'लुटेरे, 'इंसानियत' और 'कसम' में भी साथ नजर आए. 

'पाप की दुनिया' की कहानी काफी हद तक अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्म 'परवरिश' जैसी थी. सनी देओल का किरदार विनोद खन्ना जैसा था और चंकी पांडे का अमिताभ बच्चन जैसा. लेकिन सिर्फ इस फिल्म की कहानी ही किसी दूसरी फिल्म से 'प्रेरित' नहीं है. बल्कि सनी देओल और नीलम का गाना भी एक पॉपुलर हॉलीवुड गाने से 'प्रेरित' था. और इतना ज्यादा प्रेरित कि दोनों गानों की धुन बिल्कुल एक जैसी थी. 

इजिप्ट की 5000 साल पुरानी पेंटिंग्स पर बना पॉपुलर गाना 
पॉप कल्चर में गानों की रैंकिंग तय करने वाली बिलबोर्ड मैगजीन ने 1987 में जिस गाने को नंबर 1 पर रखा था उसका टाइटल था 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन'. हिंदी में इसका लाइन का मतलब होगा 'इजिप्ट के बाशिंदे की तरह चलो.' सनी देओल की फिल्म 'पाप की दुनिया' में बप्पी लहरी ने इसी गाने की धुन को इस्तेमाल करने 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार बनाया था. 

Advertisement

ऑरिजिनल गाने की बात करें तो इसका कनेक्शन प्राचीन इजिप्ट की 5000 साल पुरानी आर्ट से था. 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन' के लिरिक्स जानेमाने अमेरिकन गीतकार लियाम स्टर्नबर्ग ने लिखे थे. इन लिरिक्स के पीछे की इंस्पिरेशन का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था कि इसका आईडिया उन्हें एक फेरी के सफर से याद आया था. लियाम एक फेरी पर थे जो इंग्लिश चैनल पार कर रही थी, किनारे पर आते हुए जब पानी कम हुआ तो फेरी बीच में अटक गई. 

फेरी में सवार लोग एक-एक करके नीचे उतरते और छिछले पानी में फिसलने से बचते हुए किनारे तक आते. फिसलने से बचने के लिए लोग जब बैलेंस बना रहे थे तो उनके हाथ अजब सी मुद्रा में आ जाते थे, जिसे देखकर लियाम को इजिप्ट के मकबरों में मिलने वाली प्राचीन पेंटिंग्स याद आ गईं. उन पेंटिंग्स में इंसानों की जो आकृतियां थीं, उनके हाथ कुछ उसी तरह थे, जैसे फेरी से उतरते लोगों के थे. 

लियाम ने इसे देखकर अपनी डायरी में नोट कर लिया 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन'. बाद में इसी में बाकी चीजें जोड़ घटाकर उन्होंने पूरा गाना तैयार किया, जिसे 'द बैंगल्स' ने गाया. ये लड़कियों का एक बैंड था जिनका 80s के इंटरनेशनल म्यूजिक सीन में बहुत जलवा था. इस बैंड का सबसे पॉपुलर गाना बना 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन'. 

Advertisement

गाना पॉपुलर हुआ तो फैल गया इजिप्टोमेनिया, आलोचना भी हुई खूब
प्राचीन इजिप्ट की कहानियां, इतिहास और प्रतीक दुनिया भर में जिज्ञासा का विषय रहे हैं. 1922 में जब तूतनखामेन का मकबरा खोजा गया था, तो उससे निकलने वाली चीजों के बारे में खबरें' पढ़कर दुनिया भर के लोग इजिप्ट के बारे में बहुत कुछ जानना-समझना चाहते थे. इजिप्ट को लेकर इस अतिरिक्त जिज्ञासा को नाम दिया गया था इजिप्टोमेनिया. 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन' की पॉपुलैरिटी ने पॉप कल्चर पर जो असर डाला वो अपने आप में एक और इजिप्टोमेनिया से कम नहीं था. 

हालांकि, बाद में इस गाने की इस बात के लिए बहुत आलोचना हुई कि इसमें इजिप्ट के कल्चर को गलत तरीके से दिखाया गया है और ये वहां के लोगों के लिए अपमानजनक है. दुनिया भर से कई लोगों ने ये शिकायत की कि लोग कहीं भी उनसे उस तरह चलकर दिखाने की रिक्वेस्ट करने लगते हैं जैसा 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन' के स्टेप में दिखाया गया है. 

ये गाना गाने वाले बैंड 'द बैंगल्स' की मेंबर डेबी पीटरसन ने ही कहा कि उन्हें ये गाना कुछ खास पसंद नहीं है क्योंकि इसमें बैंड के संगीत की बेस्ट क्वालिटी नहीं दिखती. लेकिन सारी शिकायतों और लिरिक्स की तथ्यात्मक गड़बड़ियों-गलतियों के बावजूद 'वॉक लाइक एन इजिप्शियन' जमकर पॉपुलर हुआ. दुनिया भर में म्यूजिक आर्टिस्ट्स ने इस गाने से इंस्पायर होकर म्यूजिक बनाने या इस गाने की धुन कॉपी करने की कोशिशें कीं और उन्हीं कोशिशों में से एक बना 'आप की दुनिया' का गाना 'चोरी चोरी जब यूं हों आंखें चार'. 

Advertisement

मगर गाने की धुन का जादू देखिए कि इसका जादू फीका पड़ने का नाम ही नहीं लेता. 37 साल पहले सनी देओल और नीलम की आंखें इस गाने पर चार हो रही थीं. अब शनाया कपूर और आदर्श गौरव की आंखें भी 2026 में इसी गाने पर चार होंगी, जब 'तू या मैं' थिएटर्स में रिलीज होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement