
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की किताब 'बैचलर डैड' अगले महीने फरवरी में लॉन्च होने वाली है. इस बुक में तुषार ने फादरहुड के अपने एक्स्पीरियंस के बारे में लिखा है. 'गोलमाल' स्टार तुषार साल 2016 में लक्ष्य कपूर के सरोगेट पिता बने थे. बतौर सिंगल पैरेंट क्या चैलेंजेज फेस करने पड़ते हैं, इसके बारे में भी तुषार ने बुक में जिक्र किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तुषार ने बताया कि आखिर सरोगेट पिता बनने से पहले वह कितना नर्वस महसूस कर रहे थे.
तुषार ने कही यह बात
PTI संग बातचीत में तुषार ने कहा, "सरोगेट पिता बनने से पहले मैं काफी नर्वस महसूस कर रहा था. मेरे दिमाग में काफी सवाल आ रहे थे. यह भी सोच रहा था कि क्या लोग पॉजिटिवली मेरी इस बात को अपनाएंगे? कहीं लोगों को शॉक न लग जाए? मीडिया में मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें तो नहीं बनेंगी? मैं कहीं कल्चरल नॉर्म्स को तोड़ तो नहीं रहा हूं? इस बुक में मैंने इन्हीं सब बातों के बारे में लिखा है. इसके साथ ही कैसे समय के साथ मैंने खुद को संभाला और लोगों की परवाह नहीं की, इसके बारे में बताया है."
एक्टर ने बताया कि कितने लोगों ने कहा कि उन्हें सिंगल पैरेंट होने के नाते एक किताब लिखनी चाहिए, जिसमें वह अपने उन सभी चैलेंजेज के बारे में जिक्र करें जो उन्होंने फेस किए. उस दौरान तुषार को यह आइडिया थोड़ा साधारण-सा लगा था. दो साल पहले जब तुषार को एक पब्लिकेशन हाउस ने इस कहानी के लिए अप्रोच किया तो एक्टर को लगा कि यह सही समय है. दुनिया के साथ उन्हें अपने अनुभव शेयर करने चाहिए.
क्या कभी शादी करेंगे तुषार कपूर? सरोगेसी के जरिए पिता बने थे एक्टर
तुषार कपूर ने अपने 20 साल के करियर में कई सारी फिल्में की हैं, लेकिन अभी तक वह इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं बना पाए हैं. चुनिंदा रोल्स और फिल्मों को छोड़ दें तो तुषार की फिल्मोग्राफी आपको निराश ही करेगी. तुषार कपूर की पहली फिल्म भी फ्लॉप रही थी. तुषार कपूर सोलो हीरो नहीं हैं, उनकी जो फिल्में हिट हुई हैं वह मल्टीस्टारर रही हैं.