Advertisement

टीवी एक्ट्रेस विंध्या तिवारी का बॉलीवुड डेब्यू, लेकर आ रही हैं दिलचस्प कहानी

विंध्या ने कहा “इस फिल्म के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को फाइनल किया गया था, लेकिन डायरेक्टर मुझे मिलना चाहते थे और जब मैं उनसे मिली उन्होंने मुझे आधे घंटे में साइन कर लिया. मैं लकी हूं कि मुझे ये रोल मिला क्योंकि टीवी एक्टर को जल्दी बॉलीवुड फिल्म नहीं मिलती हैं.'

व‍िंंध्या तिवारी  व‍िंंध्या तिवारी
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

एक्ट्रेस विंध्या तिवारी ने अब तक कई टीवी शोज किए हैं. उन्होंने मर्यादा, मैडम सर, नागिन 2 सीर‍ियल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. अब उन्हें मिल गया है उनका बिग ब्रेक. विंध्या बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी फिल्म का नाम है “The conversion”. आजतक से खास बातचीत में विंध्या ने उन्हें मिले इस अवसर पर बात की. 

Advertisement

किस‍िंग और न्यूड‍िटी सीन पर काम नहीं करेंगे विंध्या 
 
विंध्या ने कहा “इस फिल्म के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को फाइनल किया गया था, लेकिन डायरेक्टर मुझे मिलना चाहते थे और जब मैं उनसे मिली उन्होंने मुझे आधे घंटे में साइन कर लिया. मैं लकी हूं कि मुझे ये रोल मिला क्योंकि टीवी एक्टर को जल्दी बॉलीवुड फिल्म नहीं मिलती हैं और मेरे कुछ क्लॉज़ भी हैं क‍ि मैं फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं करूंगी. या कोई न्यूड‍िट‍ी सीन नही करूंगी. तो इन शर्तों के साथ फिल्म मिलना मुश्किल होता है लेकिन मुझे ये फिल्म मिल गई इसलिए मैं लकी रही.”

आगे विंध्या ने कहा “ये फिल्म थिएटर में ही रिलीज होगी और हम इसे थिएटर में ही रिलीज करने के हित में हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है क‍ि ये फिल्म कान्स में भी गयी है. मैं आभारी हूं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की उन्होंने मुझे मौका दिया इस फिल्म में. अब अगली फ़िल्में पाना इस सफ़र में और भी कठिन है तो जो फिल्म या जो ऑफर मेरे पास आएगा मैं उसे एक्सेप्ट करूंगी.”

Advertisement

'जो लड़की दुनिया में नहीं, उसका नाम अब क्यों घसीट रहे?' विकास गुप्ता पर बरसीं काम्या

सुपर डांसर चैप्टर 4: कुमार सानू होंगे गेस्ट, स्टेज पर दिखेगा शिल्पा के डांस का धमाका

कैसी है फिल्म की कहानी? 

शूटिंग के बारे में विंध्या का कहना है की “इसकी शूटिंग हमने दूसरे लॉकडाउन के पहले ही ख़त्म कर दी थी. इस फिल्म का शूट हमने वाराणसी में किया है. इसका शूट हमने 45 दिन में खत्म किया है और पोस्टर को बहुत अच्छा रि‍स्पॉन्स मिला है पोस्टर से ही. लोग अलग अलग अनुमान लगा रहें है. कुछ कह रहें है क‍ि लड़के गे हैं, कुछ कह रहें है लड़की में प्रॉब्लम है , रोमांस तो है इसमें लेकिन किसका किसके साथ ये आपको देखना पड़ेगा क्योंकि स्टोरीलाइन बहुत ही दिलचस्प है. नाम के साथ साथ पोस्टर भी मजेदार है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement