Advertisement

कास्टिंग काउच पर बोले इम्तियाज अली, सुनकर नाराज प्रोड्यूसर विंता बोलीं- उपदेश देना बंद करें

हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होने वाली कास्टिंग काउच पर अपनी राय दी थी. उनका कहना था कि एक लड़की को ना बोलना आना चाहिए, लड़कियों को कॉम्प्रोमाइज करने का फायदा नहीं मिलेगा. अब इम्तियाज के इस बयान पर टीवी राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा है.

टीवी प्रोड्यूसर विंता नंदा का इम्तियाज अली पर वार टीवी प्रोड्यूसर विंता नंदा का इम्तियाज अली पर वार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बॉलीवुड के राइटर-डायरेक्टर इम्तियाज अली इस समय बुरे फंस चुके हैं. वो कास्टिंग काउच पर अपनी राय देने के बाद हर जगह सुर्खियों में आ गए हैं. एक इवेंट में डायरेक्टर ने इस मामले में अपनी राय दी थी, जिसमें उन्होंने उदाहरण के तौर पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान का नाम लिया था. उनका कहना था कि एक लड़की को ना बोलना आना चाहिए, लड़कियों को कॉम्प्रोमाइज करने का फायदा नहीं मिलेगा. अब इम्तियाज के इस बयान पर टीवी राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा है. 

Advertisement

'इम्तियाज को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए'

टीवी राइटर और प्रोड्यूसर विंता नंदा ने इम्तियाज अली के कास्टिंग काउच के बयान पर उन्हें घेरते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'इम्तियाज अली को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाएं किस तरह जी रही हैं इसपर उपदेश देना बंद करना चाहिए. सहज रूप से करीना कपूर इंडस्ट्री में सुरक्षित हैं क्योंकि उनके पास पहले से ही जरूरी सुख सुविधाएं मौजूद हैं.' 

विंता ने आगे लिखा, 'इम्तियाज अली को ये बात मालूम होनी चाहिए कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज होती है. आईएफएफआई गोवा ने क्यों उन्हें महिलाओं की ओर से बोलने के लिए चुना? ताकि वो सारी सच्चाई पर पर्दा डाल सकें? अगर उनके जैसे लोगों में ऐसे विषय पर बोलने से परहेज करने की समझ हो, जिसके बारे में उन्हें कोई अनुभव नहीं है, तो कोई भी विश्वास करेगा कि परिवर्तन हो गया है.'

Advertisement

विंता ने इस पोस्ट के कैप्शन में भी डायरेक्टर को टैग करते हुए लिखा, 'ये बड़ी चौंका देने वाली खबरे हैं कि इम्तियाज अली इस तरह के बयान महिलाओं की सुरक्षा के बारे में दे रहे हैं और वो भी आईएफएफआई गोवा जैसी जगह पर. बिना किसी अनुभव के उन्हें इन सब मुद्दों पर बात करने से बचना चाहिए. कौन मानता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई कास्टिंग काउच नहीं होता और महिलाएं अब यहां सुरक्षित हैं. वो अपने हाथ खड़े करें.'

क्या था इम्तियाज अली का बयान?

इम्तियाज अली ने कहा था, 'मैं देख रहा हूं कि मैं 15-20 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर हूं. मैंने भी बहुत सुना है कास्टिंग काउच के बारे में, या जो आप कह रहे हैं कोई लड़की आती है काम के लिए उसे डर लगता है. मैं आपको बताऊं जो औरत ना नहीं बोल सकती है उसके चांसेज बढ़ते नहीं है. ऐसा नहीं है कि जो लड़की कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसको वो रोल पक्का मिल जाएगा. एक्सप्लॉइट करने वाले बहुत होंगे. अगर कोई लड़की ना बोल सकती है, अपनी इज्जत करती है तभी कोई दूसरा आदमी भी उसको इज्जत करेगा.' इसी बीच उन्होंने करीना कपूर का भी जिक्र किया था और एग्जाम्पल देते हुए समझाया था कि जब वी मेट के सेट पर वो बिल्कुल सेफ थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement