Advertisement

Scam 1992: वरुण धवन को ऑफर हुआ था हर्षद मेहता का रोल? एक्टर ने बताया सच

कुली नंबर 1 अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाहों फैलते हुए पर एक ट्वीट किया. अभिनेता ने एक यूजर द्वारा किए गए ट्वीट पर अपना जवाब दिया, ट्वीट कुछ इस तरह था "स्कैम 1992 में हर्षद मेहता की भूमिका निभाने के लिए पहली पसंद थे वरुण."

Varun Dhawan Tweet. Varun Dhawan Tweet.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

वरुण धवन फिलहाल अपनी फिल्म कुली नंबर 1 की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. वह कुली नंबर 1 के ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. 

हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्कैम 1992' ही एकमात्र ऐसी वेब सीरीज है, जिसे लोगों बेहद प्यार दे रहे हैं. पिछले काफी समय से सीरीज से जुड़ी कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. कुछ सच हैं तो कुछ अफवाह. बुधवार को भी एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर चली कि 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता के किरदार के लिए प्रतीक गांधी के बजाय वरुण धवन पहली पसंद थे.

Advertisement

दरअसल तौहीद नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या आप जानते हैं? स्कैम 1992 में हर्षद मेहता के आइकॉनिक रोल के लिए वरुण धवन पहली पसंद थे. बाद में डायरेक्टर हंसल मेहता ने प्रतीक गांधी का नाम सुझाया. इसके बाद जो कुछ हुआ, वह इतिहास है.' देखिए ट्वीट...
 

 ट्वीट पर एक्टर वरुण धवन ने सफाई दी है. वरुण ने ट्वीट कर कहा कि इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है. वरुण ने लिखा, 'वास्तव में इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं मानता हूं कि इस शो के लिए एकमात्र पसंद प्रतीक गांधी ही हो सकते हैं. वह वाकई ब्रिलिएंट हैं. स्कैम 1992 का बड़ा फैन हूं.' . 
 

स्कैम 1992 वेब सीरीज 1992 के सबसे बड़े शेयर मार्केट घोटाले पर आधारित है. इस घोटाले का मुख्य आरोपी हर्षद मेहता के किरदार को प्रतीक गांधी ने निभाया है. सीरीज सुपरहिट साबित हुई है. इस सीरीज को फैंस के लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेशुमार प्यार मिला हैं. वहीं बात करें वरुण धवन की तो वे अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नं 1' को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement