Advertisement

क्यों मुसीबत में पड़ गईं Twinkle Khanna? किया इस 'खतरनाक बीमारी' का जिक्र

ट्व‍िंकल ने बताया- 'कहते हैं दो बार नाप लो और एक बार काटो. मैं वही करती हूं जब मैं कुछ लिखती हूं तब लेक‍िन उफ्फ्फ....काश मैं ये बोलते वक्त भी कर पाती. फिर से मुसीबत में पड़ गई...' उन्होंने आगे अपने फैंस से कहा-'फुट इन द माउथ वाली भयंकर बीमारी से जुड़ा अपना सबसे खराब पल कमेंट में बताएं'.

ट्व‍िंकल खन्ना  ट्व‍िंकल खन्ना
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • ट्व‍िंकल खन्ना ने क‍िया इस परेशानी से जुड़ा पोस्ट
  • बताया क्यों मुसीबत में पड़ गईं

ट्व‍िंकल खन्ना के सोशल मीड‍िया पोस्ट काफी दिलचस्प होते हैं. वे हर बार किसी ने किसी अनकॉमन मुद्दे को उठाती हैं और उसपर बेबाकी से राय रखती हैं. अब उनका लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ ऐसा ही है. उन्होंने फैंस से 'Foot in the mouth' की दिक्कत से जुड़ा उनका सबसे खराब एक्पीर‍ियंस साझा करने को कहा है. 

क्यों मुसीबत में पड़ गई ट्व‍िंकल? 

Advertisement

ट्व‍िंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. वे हाथ में मेजर‍िंग टेप लिए हुए किसी चीज का नाप लेती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया- 'कहते हैं दो बार नाप लो और एक बार काटो. मैं वही करती हूं जब मैं कुछ लिखती हूं लेक‍िन उफ्फ्फ....काश मैं ये बोलते वक्त भी कर पाती. फिर से मुसीबत में पड़ गई...' 

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोलीं Zaira Wasim- ये मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वॉइस नहीं, जिम्मेदारी है

आगे उन्होंने अपने फैंस को अपने जैसी स्थ‍ित‍ि के बारे में अपने अनुभव साझा करने की इन्व‍िटेशन दी. लिखा- 'सभी मेंबर्स को आमंत्र‍ित करती हूं, फुट इन द माउथ वाली भयंकर बीमारी से जुड़ा अपना सबसे खराब पल कमेंट में बताएं और अगर यह बहुत शर्मिंदगी भरा है तो फ‍िर #footinthemouth फेंक दें.' 

Advertisement

ट्व‍िंकल के इस पोस्ट पर रकुल प्रीत ने अपने सबसे खराब पल की डिटेल तो नहीं दी पर इतना बता दिया कि वह बड़ी घटना थी. उनके फैंस ने भी कमेंट किए हैं. एक ने लिखा- 'फुट इन द माउथ हमेशा रहता है, क्योंक‍ि मैं फेक ब‍िल्कुल भी नहीं बन सकता. कड़वा पर सच.' एक और यूजर ने लिखा- 'बेहतर है इस बीमारी से ग्रस्त रहें बजाय इसके कि आपको हमेशा प्रीटेंड करना पड़े.' 

Rakhi Sawant ने 'सामी-सामी' सॉन्ग पर लगाए जोरदार ठुमके, Afsana Khan की शादी में लूटी महफिल

क्या वाकई बीमारी है 'Foot in the Mouth'?  

आप अगर सोच रहे हैं कि फुट इन द माउथ वाकई कोई जानलेवा बीमारी है तो बता दें ऐसा कुछ नहीं है. हम सभी की जिंदगी में ऐसे पल आते रहते हैं जब हम ब‍िना सोचे समझे सामने वाले को कुछ भी बोल देते हैं. भले ही हमें ये सीख दी गई हो कि बोलने से पहले दो बार सोचें. पर इंसान की प्रकृत‍ि ही ऐसी है. बात करें ट्व‍िंकल खन्ना की, तो वे अपनी बेबाक राय सामने रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. वे खुलकर अपनी बातों को बताती हैं.    


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement