
एक्टर से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ही फैन्स और फॉलोअर्स को देती नजर आती हैं. कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस अपनी नई हॉबी को लेकर बताती नजर आ रही हैं.
ट्विंकल सीख रहीं नई चीज
दरअसल, इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना गिटार बजाती दिख रही हैं. यह एक्ट्रेस का शुरुआती दौर है. वह अभी गिटार सीख रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपनी यह हॉबी बेहद पसंद आ रही है. गिटार पर ट्विंकल खन्ना अपना नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म 'डर' का गाना 'जादू तेरी नजर' बजाती दिख रही हैं. यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी.
वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, "उम्र केवल एक नंबर मात्र है, जिसे आप डस्टबिन में फेंक सकते हैं. कभी भी देरी नहीं होती है, जब आप कोई नई चीज सीखने की कोशिश करते हैं. धीमी आवाज में, मैं अपने नन्हे मेहमान संग बॉन्डिंग बिठाना चाहती थी, जिससे मैं अपने न्यूट्रल कनेक्शन्स को मजबूत कर सकूं. मैंने तय किया है गिटार बजाना सीखना. एक दिन मुझे यकीन है कि मैं इसमें अच्छी हो जाऊंगी."
Akshay Kumar ने माना ट्विंकल से नहीं मिलती सोच, फिर भी कैसे हैं शादीशुदा जिंदगी में खुश?
ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर कई फैन्स रेड हार्ट इमोजी बना रहे हैं, तो कई शाहरुख खान का गाना प्ले करने को लेकर इंप्रेस होते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ट्विंकल खन्ना को करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में देखा गया था. पूरे साल ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार पार्टी अटेंड नहीं करते हैं, लेकिन करण की पार्टी ट्विंकल खन्ना मिस कर दें. ऐसा हो नहीं सकता है. पार्टी के अगले दिन ट्विंकल खन्ना का क्या हाल हुआ था, इससे जुड़े एक वीडियो पोस्ट किया था जो खूब वायरल हुआ था.