
कोरोना वायरस महामारी के बीच देशभर के लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं. हर कोई इस बुरे दौर का सामना कर रहा है और जैसी स्थिति बनी हुई है उसके मद्देनजर अपनी तरफ से हरसंभव मदद करने की कोशिश भी कर रहा है. फिल्म जगत से भी स्टार्स अब जनता की मदद को आगे आ रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिल पाने की वजह से हो रही है. अब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इससे जुड़ी एक खुशखबरी दी है.
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने लिखा कि- अद्भुत खबर. लंदन इलीट हेल्थ से दैविक फाउंडेशन के तहत डॉक्टर द्रशनिका पटेल और डॉक्टर गोविंद बानकानी ने 120 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स देने की घोषणा की है. साथ ही अक्षय कुमार और मैंने मिलकर 100 और ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम किया है. जिससे ये आंकड़ा 220 तक पहुंच गया है. बहुत-बहुत शुक्रिया. हम अपनी तरफ से जितनी मदद कर सकते हैं करते रहें.
अक्षय कुमार ने दिया एक करोड़ रुपए
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी इस मुश्किल वक्त में देशवासियों का साथ दिया है. उन्होंने पिछले साल भी अपनी तरफ से 25 करोड़ रुपए दिए थे. इस बार भी उन्होंने अपनी ओर से मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपए दिए. खुद गौतम गंभीर ने इस बात की जानकारी साझा की है.
हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा
मदद को आगे आए और भी हाथ
एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. उनके अलावा टीवी के राम गुरमीत चौधरी ने भी 1000 अस्पताल बेड्स लगाने की घोषणा की. सलमान खान फ्रंटलाइन वॉरियर्स तक मदद पहुंचा रहे हैं और उन्हें भोजन मुहैया करा रहे हैं. अभिषेक बच्चन, भूमि पेडनेकर, कुणाल कपूर समेत कई सारे अन्य एक्टर्स भी मदद को आगे आए हैं.
जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब
दूसरी महामारी और भी भारी
कोरोना वायरस का पहला प्रकोप साल 2020 में देखने को मिला था. मगर इसकी दूसरी लहर ने तो स्थिति और भी भयानक कर दी है. क्या बड़ा, क्या छोटा सभी इलाज के लिए तड़प रहे हैं. हर कोई गुहार लगा रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर्स का आभाव देखने को मिल रहा है. वेंटिलेटर्स नहीं हैं. अस्पताल में जगह नहीं है. दवाईयों की काला बाजारी जोरों पर चल रही है. मगर इस मुश्किल वक्त में भी देशवासियों ने एकता का परिचय दिया है और एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं.