Advertisement

सलमान खान के फार्महाउस में घुसे दो लोग गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद, गैंगस्टर से मिली थी धमकी

सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. बात बिगड़ती इससे पहले इन दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने रोका और स्थानीय पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार लोगों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है.

सलमान खान सलमान खान
दीपेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जबसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है, उनकी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए एक्टर हर वक्त टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं. इस बीच एक शॉकिंग खबर सामने आई है. सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. दोनों युवक तार तोड़कर फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. 

Advertisement

सलमान के फार्महाउस घुसे 2 अज्ञात शख्स

मामला 4 जनवरी का है. शाम 4 बजे दोनों ने तारकोल और पेड़ों के परिसर के माध्यम से वाजे गांव में सलमान खान के अर्पिता फार्म हाउस में घुसने करने की कोशिश की थी. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा तो उन्होंने अपना गलत नाम बताया. लेकिन जैसे ही सुरक्षागार्ड्स को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया और उन्हें सौंप दिया. दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड मिले. फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इनके नाम अजेश कुमार ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह तेजसिंग सीख हैं. इनकी गतिविधियां संदिग्ध बताई जा रही हैं. लेकिन दोनों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है. पनवेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

किसके निशाने पर सलमान खान ?

सलमान खान के फार्म हाउस में दो अज्ञात लोगों के घुसने का मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि एक्टर को बीते कई सालों से गैंगस्टर्स की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने दबंग खान को खुलेआम धमकी दी है. वो सलमान खान पर दो बार हमले की कोशिश भी कर चुके हैं. 

Advertisement

सलमान पर हुई थी हमले की साजिश

सलमान को धमकी मिलने का सिलसिला 1998 से चल रहा है. इसी साल काला हिरण शिकार मामले में दबंग खान का नाम सामने आया था. बिश्नोई समाज में सलमान खान का तबसे विरोध जारी है. उनकी फिल्मों का ये समाज बहिष्कार भी करता है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने पुलिस पूछताछ में सलमान खान की हत्या की साजिश का खुलासा किया था. लॉरेंस ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया था कि उसने एक्टर को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को सुपारी दी थी.

संपत ने एक्टर के घर की रेकी भी की थी. संपत के पास अटैक करने के लिए पिस्टल थी, इससे वो ज्यादा दूर शूट नहीं कर सकता था. इसलिए उसने अपने गांव के दिनेश फौजी से स्प्रिंग रायफल मंगवाई थी. इस रायफल को 3-4 लाख में खरीदा गया था. लेकिन सलमान खान पर अटैक करने से पहले संपत नेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 

किस बात से नाराज हुआ गैंगस्टर लॉरेंस?

गैंगस्टर लॉरेंस, बिश्नोई समाज से है. वे लोग जानवरों को खासतौर पर हिरण को भगवान समान मानते हैं. वे काले हिरण की पूजा करते हैं. ऐसे में जब सलमान खान का नाम काला हिरण शिकार केस में आया तो लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दे डाली.

Advertisement

नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला

पिछले साल 18 मार्च में सलमान के लिए धमकी भरा ई-मेल आया था. जिसमें लिखा था-  'गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा...'

इसके बाद 10 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में एक्टर के लिए धमकी भरा कॉल आया था. जिसमें शख्स ने कहा था- वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा.

वहीं आज तक को दिए इंटरव्यू में कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा था- सलमान खान भी हमारे टारगेट पर है, मौका मिलेगा तो जरूर मारेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement