Advertisement

रोनित रॉय के एक्टिंग टैलेंट पर 'उड़ान' के डायरेक्टर को था शक, नाम सुनकर बोले 'वो टीवी सीरियल वाला?'

'उड़ान' के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने अब बताया है कि रोनित का नाम उन्हें फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सजेस्ट किया था. लेकिन उन्हें ये डाउट था कि टीवी की दुनिया से आए रोनित, उनकी फिल्म में वो दम ला पाएंगे या नहीं, जिसके लिए उन्हें कास्ट किया गया है.

रोनित रॉय रोनित रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

एक्टर रोनित रॉय टीवी पर अपने काम के लिए बहुत पॉपुलर हुए, लेकिन फिल्मों में उनका सफर बहुत कामयाब नहीं हो पा रहा था. फिर 2010 में आई फिल्म 'उड़ान' में उनके काम की बहुत तारीफ हुई, जिसके बाद वो '2 स्टेट्स', 'अग्ली' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में दमदार किरदारों में दिखे. इन फिल्मों ने रोनित के एक्टिंग टैलेंट को चमकने का पूरा मौका दिया. 

Advertisement

'उड़ान' के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने अब बताया है कि रोनित का नाम उन्हें फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सजेस्ट किया था. लेकिन उन्हें ये डाउट था कि टीवी की दुनिया से आए रोनित, उनकी फिल्म में वो दम ला पाएंगे या नहीं, जिसके लिए उन्हें कास्ट किया गया है. 

'वो टीवी वाला रोनित?'  
यूट्यूब चैनल, द कमेंट सेक्शन के साथ इंटरव्यू में विक्रमादित्य मोटवाने ने बताया कि उनकी फिल्म में राम कपूर की कास्टिंग, रोनित रॉय से किस तरह जुड़ी हुई है. मोटवाने ने बताया कि पहले उन्होंने पिता के रोल में किसी और एक्टर को कास्ट किया था और अंकल के रोल में रोनित को लिया था. 

उन्होंने बताया, 'रोनित उस समय अनुराग (कश्यप) की बिल्डिंग में रहते थे, और हमने पिता के रोल में किसी और एक्टर को लिया था. अनुराग एक दिन लिफ्ट में रोनित से मिले और उन्होंने मुझसे पूछा, 'तू रोनित से मिला है क्या?' मैंने कहा, 'वो टीवी वाला रोनित? वो बालाजी (टीवी सीरियल) वाला?' तो अनुराग ने कहा, 'मिल ले, बंदा बहुत इंटरेस्टिंग है. हम उसे शायद अंकल के रोल के लिए कास्ट कर सकते हैं.' 

Advertisement

बाप का रोल नहीं करना चाहते थे रोनित 
विक्रम ने बताया कि जब वो रोनित से मिले तो उन्हें लगा कि उनमें बहुत 'बाप वाले वाइब्स' हैं. फिल्म की प्री-प्रोडक्शन के दौरान, जिस एक्टर को पिता के रोल में कास्ट किया गया था, उसने शूट टालने के लिए कहा. लेकिन मोटवाने को डर था कि अगर उन्होंने प्रोडक्शन टाला तो उनके क्रू से लोग कम होने लगेंगे. तब उन्होंने रोनित से रोल बदलने के लिए पूछा. 

विक्रमादित्य मोटवाने ने बताया, 'मैं रोनित के पास गया और कहा, 'भाईसाब चेंज करना है.' उन्होंने कहा, 'क्या? बाप का रोल? नहीं नहीं, मैं नहीं कर सकता बाप का रोल.' फिर हमने उन्हें समझाया कि ये एक ग्रेट रोल है. हमें उन्हें बैठकर समझाने, साथ में ड्रिंक करने में दो दिन लगे...'

आखिरकार, रोनित मान गए. लेकिन इसका मतलब था कि अब अंकल का किरदार खाली हो गया, तब राम कपूर की एंट्री हुई. विक्रमादित्य की फिल्म और किस्मत का खेल ऐसा चला कि रोनित और राम कपूर दोनों को 'उड़ान' के लिए क्रिटिक्स से जमकर तारीफ मिली. इस फिल्म के बाद दोनों को ही फिल्मों में दमदार किरदार ऑफर होने लगे. रोनित की बात करें तो वो इस साल दो फिल्मों 'योद्धा' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement