Advertisement

Aamir Khan की 'दंगल' में Salman, यूपी पुलिस ट्वीट में भूल गई 'सुल्तान'

सोमवार को यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में सलमान खान की तस्वीर शेयर की गई थी. फोटो पर लिखा था, जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • सलमान-आमिर में कंफ्यूज हुई यूपी पुलिस
  • जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से दिया बचाव का मैसेज
  • यूजर्स ने उठाए सवाल-नेताओं को क्यों नहीं रोका जाता

मुंबई पुलिस की तरह यूपी पुलिस भी अक्सर बॉलीवुड के स्टार्स और फिल्मों के सीन्स से प्रेरित होकर पब्लिक तक जरूरी मैसेज पहुंचाती है. लेकिन उसके एक ताजा मैसेज में ऐसी चूक हुई कि यूजर्स उसके बॉलीवुड ज्ञान पर सवाल उठाने लगे.

सलमान-आमिर में कंफ्यूज हुई यूपी पुलिस

सोमवार को यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में सलमान खान की तस्वीर शेयर की गई थी. फोटो पर लिखा था, ''जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना - मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग.'' वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ''वायरस से इस 'दंगल' में यही तीनों 'अंतिम' तक आपके 'बॉडीगार्ड' बने रहेंगे. प्रीकॉशन्स लीजिए, 'भारत' में कोरोना की 'दबंग'ई को 'किक कीजिए.'' 

Advertisement
यूपी पुलिस का ट्वीट

 

Salim Khan को सताई सांप की चिंता, अस्पताल से लौटे सलमान तो पूछा सवाल

अब इस पोस्ट से साफ है कि यूपी पुलिस की क्रिएटिव टीम इस बात पर ध्यान देना भूल गई कि 'दंगल', सलमान खान नहीं आमिर खान की फिल्म है. वो सलमान की मूवीज का क्रिएटिव इस्तेमाल करने के चक्कर में 'सुल्तान' की जगह 'दंगल' का जिक्र कर गई, इसी बात को लेकर कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट भी किए, जिसके बाद ट्विटर अकाउंट से इस पोस्ट को हटा लिया गया. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो यूपी में चुनाव के लिए हो रही नेताओं की रैली पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स की शिकायत है कि रैली कर रहे नेताओं को क्यों नहीं रोका जा रहा और सिर्फ आम जनता को कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट से बचने की नसीहत क्यों दी जा रही है. वैसे बाद में यूपी पुलिस को भी इस बात का एहसास हुआ और सुधार करते हुए नया ट्वीट शेयर किया गया.

Advertisement

 

यूपी पुलिस बोली- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने बॉलीवुड को लेकर पोस्ट किया हो. कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए क्रिसमस के मौके पर भी एक मजेदार पोस्ट शेयर किया गया था. इस पोस्ट में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल स्टारर फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीन्स दिखाए गए थे. पोस्ट के कैप्शन में फरहान अख्तर की शायरी को ट्विस्ट भी दिया गया और लिखा, ''बिना मास्क के बाहर घूमने की बेताबियां लेकर चल रहे हो, तो जिंदगी खतरे में डाल रहे हो तुम. हर एक इंसान से बाहें खोल के मिल रहे हो, तो जिंदगी खतरे में डाल रहे हो तुम. मास्क लगाओ, दूरियां बनाओ, सैनिटाइजर लगाओ.''

'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी

वैसे बॉलीवुड के रेफेरेंस देकर कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने का सिलसिला मुंबई पुलिस ने शुरू किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने भी इसे अपनाया. पुलिस का यह फनी अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है. अक्सर ऐसे मजेदार ट्वीट्स वायरल होते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement