Advertisement

लेदर पैंट संग Urfi Javed ने स्टाइल की ब्रा, लोकल मार्केट की जूलरी पहनकर लुक को दिया ग्लैमरस टच

फैशनिस्टा उर्फी जावेद ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्राउन लेदर पैंट संग येलो ब्रा को पेयर अप किया है. अपने इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्रा की मैचिंग कलर का ही बैग स्टाइल किया है. 

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • उर्फी जावेद ने शेयर किया नया वीडियो
  • पैंट संग एक्ट्रेस ने पहनी ब्रा
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का वीडियो

बात जब फैशन की आती है तो उर्फी जावेद का किसी से कोई कंपेरिजन ही नहीं है. उर्फी अपनी खुद की स्टाइलिस्ट हैं. कपड़ों से लेकर जूलरी और बैग तक, उर्फी हर चीज को खुद स्टाइल करती हैं और खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं. उर्फी के लुक्स सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. उर्फी का स्टाइल, उनके सिजलिंग आउटिफट्स को कोई चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाता है. 

Advertisement

उर्फी ने लेदर पैंट के साथ पेयर की ब्रा
फैशनिस्टा उर्फी जावेद ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्राउन लेदर पैंट संग येलो ब्रा को पेयर अप किया है. अपने इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्रा की मैचिंग कलर का ही बैग स्टाइल किया है. 

उर्फी ने अपने इस लुक को गोवा की लोकल मार्केट से खरीदे हुए ट्रेंडी नेकपीस और ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. उर्फी ने अपने न्यू लुक का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैंने यह अमेजिंग नेकपीस गोवा की लोकल मार्केट से खरीदें हैं. जरा एक नजर देखिए.

कैंडल...फूल...लजीज डिशेज, रोमांटिक है Anushka Sharma-Virat Kohli का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 


Priyanka Chopra ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग, लिखा- इंटेंस टाइम में किया इंटेंस वर्क 

Advertisement

उर्फी के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने बेस को ग्लॉसी रखा है. न्यूड पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ उर्फी ने अपनी आंखों को आइलाइनर से डिफाइन किया है. उर्फी अपने इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. 

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी का हर लुक फैंस को इंप्रेस करता है. कई बार एक्ट्रेस को अपने बोल्ड लुक्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. इस वीडियो की बात करें तो इसपर ज्यादातर फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement