Advertisement

Urfi Javed Backless Dress: बैकलेस ड्रेस में उर्फी जावेद, ट्रोल्स बोले- 'इतनी हॉट हैं कि सर्दी छूकर भी नहीं निकलती'

आए दिन ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद ने बैकलेस ड्रेस पहने अपनी एक रील शेयर की है, जिसमें वह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं लेकिन लोगों ने उन्हें फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया, इस बार तो यह तक कह डाला कि उर्फी के पास कपड़ों की कमी है.

ब्लैक बैकलेस ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, लोगों ने कहा कपड़ो की कमी है ब्लैक बैकलेस ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, लोगों ने कहा कपड़ो की कमी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • उर्फी की बैकसेल ड्रेस पर फैंस के कमेंट
  • लोगों ने कहा उर्फी को ठंड नहीं लगती
  • उर्फी को नहीं पड़ता फर्क

टीवी एक्ट्रेस और बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपनी नई रील शेयर कर फिर फैंस को चौका दिया है. उर्फी इस रील में अपनी ब्लैक ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. लेकिन इस ड्रेस पर भी लोगों ने उर्फी का मजाक उड़ाकर उन्हें ट्रोल किया है.  हमेशा की तरह कुछ फैंस को उर्फी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उर्फी को ट्रोल.

Advertisement

फैंस ने कहा उर्फी को सर्दी नहीं लगती 

हर बार की तरह उर्फी फिर एक बार ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इस रील में उर्फी ने बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है, जिसको लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा इनके पास कपड़ों की इतनी कमी है. वहीं दूसरे ने कमेंट किया उर्फी इतनी हॉट हैं कि सर्दी छू कर भी नहीं निकलती. दूसरे ने ट्रोल करते हुए लिखा लगता है पीछे का कपड़ा पोछे का कपड़ा बना लिया.

देर रात धर्मेद्र ने किया ट्वीट, परेशान फैन ने बोला- सो जाओ सर, मिला ये जवाब

कुछ लोगों ने की तारीफ

उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा डोंट आस्क वाय, आस्क वाय नॉट. ट्रोल्स के बीच कई सारे फैंस ऐसे भी हैं जो उर्फी की इस रील पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. लोग उन्हें Beautiful और Pretty कहते नजर आ रहे हैं. उर्फी कितनी भी अच्छी ड्रेसेज में तस्वीरें शेयर कर लें, लेकिन अब लोगों को उन्हें ट्रोल करने की आदत हो गई है.

Advertisement

Katrina Kaif film Postponed : कोरोना की तेज रफ्तार का पड़ा कटरीना कैफ पर असर, शुरू होने से पहले टल गई फिल्म की शूटिंग

ट्रोल से नहीं पड़ता फर्क

हालांकि ट्रोलर्स को लेकर उर्फी का कहना हैं कि उन्हें इन सभी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उर्फी यह तक कहती हैं कि उन्हें लड़का ऐसा चाहिए जो उन्हें कपड़ो को लेकर रोक टोक न करे. फिलहाल उर्फी बस अपने कपड़ो को लेकर ही चर्चा में रहती हैं,  उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं. 

नए प्रोजेक्ट के इंतजार में उर्फी

उर्फी ने टीवी कई सीरियल में काम किया हुआ है, लेकिन बिगबॉस और उनके फैशन सेंस को लेकर उर्फी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है. फिलहाल उर्फी किसी प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement