Advertisement

सेम सेक्स मैरिज के सपोर्ट में उर्फी जावेद, बोलीं- होनी चाहिए लीगल

उर्फी ने सेम सेक्स मैरिज को इंडिया में लीगल करने पर जोर दिया है. उर्फी का कहना है कि जिससे शादी करने में इंसान को खुशी होती है, उन्हें उनके साथ शादी करने का हक मिलना चाहिए. उर्फी ने यह भी कहा कि सेम सेक्स मैरिज करने की अनुमति 'प्राचीन हिंदू धर्म' में भी थी.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

ग्लैमर वर्ल्ड में अपने सेंशुअस लुक से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद काफी बेबाक और बिंदास हैं. उर्फी हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय सामने रखती हैं. अब उर्फी ने सेम सेक्स मैरिज को इंडिया में लीगल करने पर जोर दिया है. उर्फी का कहना है कि जिससे शादी करने में इंसान को खुशी होती है, उन्हें उनके साथ शादी करने का हक मिलना चाहिए. 

Advertisement

सेम सेक्स मैरिज पर क्या बोलीं उर्फी?

दरअसल, संसद में एक बीजेपी सांसद ने सेम सेक्स मैरिज को लीगल करने के खिलाफ बयान दिया. लेकिन उर्फी जावेद बीजेपी सांसद के बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखीं. एक्ट्रेस ने बीजेपी नेता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सेम सेक्स मैरिज करने की अनुमति 'प्राचीन हिंदू धर्म' में भी थी. उर्फी ने ये भी कहा कि अपने पर्सनल एजेंडा को दूसरे लोगों पर थोपना नहीं चाहिए. 

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ...तो आप लोगों को ऐसे इंसान से शादी करने के लिए फोर्स करना चाहते हैं, जिन्हें वो पसंद भी नहीं करते हैं और चाहते हैं कि वो ऐसा करके उदास रहें, क्योंकि आपका मानना है कि सेम सेक्स मैरिज नेचुरल नहीं है. प्राचीन हिंदू धर्म में लेजबियन्स, गे, ट्रांसजेंडरों को न केवल स्वीकार किया जाता था बल्कि उन्हें विवाह करने की भी अनुमति थी. पहले अपने धर्म के बारे में जानें. अपना व्यक्तिगत एजेंडा लोगों पर न थोपें."

Advertisement

 

उर्फी जावेद यहीं तक नहीं रुकीं. उन्होंने अपनी दूसरी स्टोरी पर लिखा- सभी को उन लोगों से शादी, प्यार और सेक्स करने की इजाजत होनी चाहिए, जिनके साथ वो उनकी सहमति से करना चाहते हैं. इसमें किसी दूसरे को दखल नहीं देना चाहिए. आप अगर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, कोई क्राइम नहीं कर रहे हैं, तो फिर परेशानी क्या है? खुद भी जिएं और दूसरो को भी जीने दें. उर्फी ने अपनी स्टोरी में इस बात पर भी जोर दिया कि इन सब चीजों के बजाए देश में बढ़ रहे रेप केस और सीरियस मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. 

 

दुबई में मुश्किल में फंसी उर्फी

उर्फी की बात करें तो वो इस समय दुबई में हैं. उर्फी अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गईं, लेकिन वहां पहुंचकर उनकी तबीयत बिगड़ गई. इतना ही नहीं, दुबई की सड़कों पर रिवीलिंग कपड़ों में शूट करने पर उनसे पुलिस पूछताछ भी कर रही है. वैसे उर्फी को लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है. वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. उर्फी के इस बयान के बारे में आपका क्या मानना है?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement