Advertisement

क्या मां बन गईं उर्मिला मातोंडकर? सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से उड़ी अफवाह

बीते दिनों उर्मिला के पति मोहसिन ने एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो एक बच्ची के साथ दिख रहे हैं. मोहसिन ने पोस्ट शेयर कर बच्ची को बर्थडे भी विश किया है. इस फोटो से फैंस को लगा कि उर्मिला मातोंडकर मां बन गई हैं, और उन्होंने ये बात सभी से छुपा कर रखी थी. कपल इस बारे में खुलासा किया है.

उर्मिला मातोंडकर, मोहसिन खान उर्मिला मातोंडकर, मोहसिन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

90 के दशक की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के घर खुशखबरी आई है. उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजी है. उर्मिला के मां बनने की खबर सुनते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई. आपको लग रहा होगा कि ये क्या हो रहा है? उर्मिला मां कब बनीं? ऐसी तो कोई खबर आई हीं नही. उर्मिला प्रेग्नेंट कब हुईं? तो हम आपको बता दें कि सच में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. 

Advertisement

मोहसिन के साथ दिखने वाली बच्ची कौन?

बीते दिनों उर्मिला के पति मोहसिन ने एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो एक बच्ची के साथ दिख रहे हैं. मोहसिन ने पोस्ट शेयर कर बच्ची को बर्थडे भी विश किया है. मोहसिन ने कैप्शन लिखा- 'वाह छोटी सी राजकुमारी, मेरे दिल की सियासत पर आपने पूरी तरह से राज कर लिया है. इसे एक साल हो चुका है. और ये बहुत मजेदार रहा था. पहला जन्मदिन मुबारक हो छोटी प्रिंसेस आयरा.'


मोहसिन ने पहले इतने ही कैप्शन के साथ इस फोटो को पोस्ट किया था. उर्मिला और मोहसिन को अंदाजा नहीं था कि इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस क्या अटकलें लगा लेंगे. लोगों को लगा कि ये उर्मिला और मोहसिन की बेबी है. लोगों ने ये तक सोचना शुरू कर दिया कि उर्मिला और मोहसिन ने अब तक इस बात को गुप्त रखा था. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने बच्चे की अनाउंसमेंट दी है. वहीं कुछ लोग मान रहे थे कि उर्मिला और मोहसिन ने एक बच्चे को गोद लिया है. हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट थी.  

Advertisement

कपल ने दी सफाई

मामले को तूल पकड़ता देख मोहसिन को इस पोस्ट में बदलाव कर क्लियर करना पड़ा कि ये उनकी बेटी नहीं है. मोहसिन ने पोस्ट में बाद में एडिट कर लिखा- 'मेरी सुंदर सी भतीजी आयरा'. आयरा मोहसिन के भाई की बेटी है, ना कि उनकी. इस बात को और क्लियर करने के लिए मोहसिन और उर्मिला ने TOI से बातचीत में बताया कि - 'आयरा मेरे भाई की बेटी है. मुझे बधाई के मैसेज आने लगे तो मैंने अपने पोस्ट में करेक्शन किया.'

उर्मिला और मोहसिन की शादी 2016 में हुई थी. इसी साल कपल में अपनी छठी मैरिज एनिवर्सरी सेलीब्रेट की है. इस मौके पर मोहसिन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी उर्मिला के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा था. "आज जब हम अपनी 6वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं, तो मैं आपको हमारी शादी को बनाए रखने के लिए किए गए हर काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे तुमसे बहुत प्यार है.''

बात करें वर्कफ्रंट की तो उर्मिला 2018 में फिल्म ब्लैकमेल में नजर आई थीं. वो जी पर आने वाले रिएलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स को भी जज करती दिखाई दी थीं. इस शो में उनके साथ रेमो डीसूजा और भाग्यश्री भी जज के तौर पर जुड़े थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement