Advertisement

Urvashi Rautela ने पैर से उठाया 65 किलो वजन, फैंस हुए इंप्रेस, वीडियो वायरल

उर्वशी रौतेला की पॉपुलैरिटी तो आए दिन काफी तेजी से बढ़ रही है. एक्ट्रेस के कुल 46 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस काफी खुश हैं और वे फैंस को खास अंदाज में इंप्रेस कर अपना शुक्रिया अदा कर रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • उर्वशी रौतेला का इंस्टा पर नया कीर्तिमान
  • एक्ट्रेस ने दिखाया अपना दम
  • खूब वायरल हो रहा उर्वशी का वीडियो

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ ना कुछ सरप्राइज लेकर आती हैं. और जब मौका खास हो तो सरप्राइज भी एक्ट्रेस का खास ही होता है. उर्वशी ने बहुत कम समय में ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बना ली है. उर्वशी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनके पीछे दीवाने हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि उनके चाहनेवालों की मौजूदगी दुनियाभर में है. हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने 46 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे खतरनाक एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

फिटनेस फ्रीक उर्वशी का कमाल

उर्वशी रौतेला फिटनेस फ्रीक हैं और वे जिम में पसीना बहाना पसंद करती हैं. इस दौरान के कुछ अद्भुत वीडियोज भी वे शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उर्वशी के फॉलोअर्स की संख्या 46 मिलियन हो गई. इस मौके पर उन्होंने अपने पैर से 65 किलो का वजन उठाकर सभी को चौंका दिया. किसी के लिए भी ये आसान नहीं है. उर्वशी का ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग तो उर्वशी का जिगर देख काफी चकित हो गए हैं. 

 

उर्वशी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '60 किलोग्राम का टिडल टैंक इसोमेरिक हालो क्रंचेस. 46 मिलियन के लिए शुक्रिया. ढेर सारा प्यार. @instagram. #grateful 🙏.' उर्वशी के वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- गजब. एक दूसरे शख्स ने लिखा- इस दुनिया की सबसे खूबसूरत क्वीन. कई सारे फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं.  

Advertisement

गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'

कम समय में ही उर्वशी का कमाल

उर्वशी को इंडस्ट्री में आए अभी एक दशक हुआ है और वे हर तरफ छाई रहती हैं. इंटरनेशनल इवेंट्स में वे देश की आगुवाई करती हैं. सनी देओल संग सिंह साहेब दि ग्रेट मूवी से उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वे सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4, पागलपंती और वर्जिन भानुप्रिया जैसी मूवीज में नजर आई हैं. अब वे ब्लैक रोज मूवी से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वे जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement