
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. अपनी बोल्डनेस से वे फैंस को दीवाना कर देती हैं तो वहीं अपने क्यूट अंदाज से सभी को खूब इंप्रेस करती हैं. उर्वशी नई जनरेशन में बहुत पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उर्वशी ने करियर के कुछ सालों के अंदर ही कई सारी बड़ी फिल्मों में काम कर लिया है. अब एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों में बिजी हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अपने किरदार में ढलने के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.
उर्वशी रौतेला ने सीखी मार्शल आर्ट्स
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि- मैं अपनी नई एक्शन फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं और अपने रोल के लिए मैंने कुछ नई स्किल्स भी सीखी है. चाहें वो मुआए थाई हो, चाहें काली, चाहें फिलिपीनो स्टिक या फिर बोजूत्सू, मेरे लिए सबकुछ एक स्कूल ऑफ लाइफ की तरह है. मार्शल आर्ट एक फन है. इसे सीखना ऐसे लगता है जैसे कोई डांस सीख रहा है. ये बहुत कूल लगता है. फ्लिप्स करना, किक्स करना और इसके साथ मार्शल आर्ट्स के कई पहलुओं को समझना अद्भुत होता है.
बॉलीवुड में एक्शन करतीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड में अब काफी कुछ पहले से बदल चुका है. अब एक्ट्रेस भी हीरोज की तरह स्टंट करती हैं और एक्शन करती हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान संग फिल्म पठान में एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी. इसके अलावा सलमान खान की टाइगर 3 में भी कटरीना कैफ नजर आएंगी. वे भी इस समय सोशल मीडिया पर जिम में खूब पसीना बहा रही हैं जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि भाईजान की इस फिल्म में कटरीना कैफ का भी एक्शन देखने को मिले.
BB OTT की ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रहीं दिव्या अग्रवाल, BF वरुण सूद संग काटा केक
इंस्पेक्टर अविनाश में आएंगी नजर
बता दें कि इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में तो कोई भी डिटेल्स नहीं शेयर की. इसके अलावा वे कुछ और प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं. वे वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज में उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा होंगे जो इंस्पेक्टर मिश्रा के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वे तेलुगू फिल्म ब्लैक रोज में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन हेमंत एन मिश्रा करेंगे.