Advertisement

Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड, लहराई गजरों से सजी पैरों को छूती अपनी चोटी

श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरा भी लगाया है. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • उर्वशी रौतेला का नया रिकॉर्ड
  • दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंची थीं उर्वशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल‍िश फैशन को हर बार दूसरों से अलग और यूनीक रखती हैं. अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. उर्वशी ने बॉलीवुड में सबसे लंबी और घनी चोटी बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक्ट्रेस  अपनी दोस्त की शादी में इस इंड‍ियन लुक हेयरस्टाइल में पहुंची थीं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने जिस ग्रेस और खूबसूरती के साथ अपनी चोटी को फ्लॉन्ट किया, उसने सभी को इंप्रेस किया है. 

Advertisement

श‍िमरी स‍िल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरे भी लगाए हैं. हाथ में मैच‍िंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं. उर्वशी के चाहने वालों ने उनके इन पोस्ट्स पर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Urfi Javed ने फ्रंट कट-आउट ड्रेस में 'Doobey' गाने पर बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- इसे कोई कपड़े उधार दे दो

दोस्त की शादी में शाम‍िल हुईं उर्वशी 

इस इंड‍ियन क्लास‍िक लुक में उर्वशी अपनी स्कूल की बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहुंची थीं. एक्ट्रेस के आने से उनकी दोस्त बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने उर्वशी की तारीफ करते हुए कहा कि 'उर्वशी ने भले ही बड़ी पहचान हास‍िल कर ली है पर वे आज भी हमारे लिए नहीं बदली हैं. वे जैसी थी वैसी ही हैं. आज भी जब हम मिलते हैं तो वो खुलकर हंस लेती है. उसने ये दोस्ती बरकरार रखी है.'

Advertisement

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

दुबई फैशन वीक में पहना करोड़ों रुपये का गाउन 

कुछ समय पहले उर्वशी ने दुबई फैशन वीक में श‍िरकत की थी. उर्वशी इस इंटरनेशनल फैशन वीक में शामिल होने पहली भारतीय हैं जिन्हें इस प्रत‍िष्ठ‍ित रैंपवॉक का दूसरी बार मौका मिला है. वे शो स्टॉपर थीं. इस फैशन वीक में उर्वशी ने करोड़ों रूपये का गोल्डन गाउन पहना था जिसने खूब लाइमलाइट बटोरी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement