
हमेशा ही बोल्ड और बिंदास अवतार में नजर आने वाली उर्वशी रौतेला ने इस बार ऐसा सादगी भरा लुक लिया कि फैन्स देखते रह गए. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उर्वशी कुछ भी पोस्ट करें, पल भर में फैन्स के बीच वो वायरल हो जाती है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ऐसे वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे क्या ये वहीं उर्वशी हैं?
क्लासिकल लुक में उर्वशी
उर्वशी रौतेला ने इस बार देसी रूप धारण किया है, जिसे देख कर हर कोई हैरत में पड़ गया है. दरअसल, उर्वशी ने मुंबई पुलिस के लिए आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग में भरतनाट्यम डांस पेश किया था. उर्वशी ने इसी भरतनाट्यम लुक के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. मानना पड़ेगा कि उर्वशी इस देसी इंडियन लुक में भी किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.
Rocketry: बालों से लेकर दांत तक, किरदार के लिए माधवन ने सब बदला, शॉकिंग है ट्रांफॉर्मेशन
इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में उर्वशी में बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया. उर्वशी वैसे भी एक ट्रेंड भरतनाट्यम क्लासिकल डांसर हैं. उर्वशी का सादगी भरा ये लुक देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक्ट्रेस का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. उनके चाहने वाले कमेंट कर एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इससे खूबसूरत कुछ नहीं', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'बिल्कुल उर्वशी ही लग रही हैं'
DID Super Moms: 76 साल की दादी ने किया झिंगाट डांस, देखकर उड़े जजेस के होश
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही रणदीप हुडा के साथ आने वाली वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगी. इसके अलावा उर्वशी बहुत जल्द तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. खबरों की मानें तो ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी.