Advertisement

'डाकू महाराज' के डिजिटल वर्जन से उर्वशी रौतेला के सीन्स हटाए गए? जानें क्या है सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स जल्द पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म के नेटफ्लिक्स पोस्टर में उर्वशी रौतेला नहीं थीं. फिर अफवाह उड़ी कि उर्वशी के सभी सीन्स फिल्म के ओटीटी वर्जन से काट दिए गए हैं. अब इसे लेकर सच सामने आ गया है.

फिल्म 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला फिल्म 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स जल्द पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म के नेटफ्लिक्स पोस्टर में उर्वशी रौतेला नहीं थीं. ऐसे में एक्ट्रेस का मजाक बनाया गया है. फिर अफवाह उड़ी कि उर्वशी के सभी सीन्स फिल्म के ओटीटी वर्जन से काट दिए गए हैं. अब इसे लेकर सच सामने आ गया है.

Advertisement

फिल्म से काटे गए उर्वशी के सीन्स?

अब इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'डाकू महाराज' का थिएटर वाला वर्जन ही रिलीज किया गया है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सूत्र ने उर्वशी के फिल्म से सीन्स कटने की अफवाह को भी झूठा बताया है. सूत्र ने इस ओर इशारा भी किया कि ये फिल्म से जुड़ी एक्ट्रेस का शुरू किया पब्लिसिटी स्टंट है.  

हाल ही में विवाद शुरू हुआ था जिसमें कहा गया था कि फिल्म 'डाकू महाराज' के थिएटर वर्जन से उर्वशी रौतेला के कुछ सीन्स को बदल दिया गया है और कुछ को हटा दिया गया है. इसके बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म का प्रीमियर हुआ है. हालांकि फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, 'नेटफ्लिक्स फिल्म 'डाकू महाराज' के थिएटर वर्जन को ही इस्तेमाल कर रहा है. इसके किसी हिस्से में एडिटिंग नहीं हुई है. ये खबर आधारहीन है और एक्ट्रेस द्वारा पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है.'

Advertisement

'डाकू महाराज' को डायरेक्टर के एस रवींद्र ने बनाया है. इसमें साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं. थिएटर में ये फिल्म हिट साबित हुई थी. अब ये 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होने वाली है. उर्वशी रौतेला सीन्स इसमें से काटे जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो सूत्र की सफाई के बाद खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है.

उर्वशी रौतेला हुई थीं ट्रोल

अभी तक नेटफ्लिक्स और उर्वशी दोनों ने ही विवाद को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि सूत्र की बात से लगता है कि ये एक्ट्रेस का फिल्म को लेकर बज बनाने का तरीका था. इससे पहले 'डाकू महाराज' के ओटीटी पर रिलीज होने का ऐलान हुआ था. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया था. हालांकि इसमें दूर-दूर तक उर्वशी रौतेला नहीं दिख रही थीं. ऐसे में एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था. यूजर्स का कहना था कि उर्वशी ने 'डाकू महाराज' का सबसे ज्यादा प्रमोशन किया और वही इस फिल्म के पोस्टर से बाहर कर दी गईं. कुछ ने उन्हें अपनी ही फिल्म के पोस्टर से बाहर होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस भी बताया था.

रिपोर्ट: Anita Britto

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement