
बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. उर्वशी का इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट कैप्चर हो गया है. वीडियो में उर्वशी अपनी ड्रेस के साथ असहज नजर आईं.
उर्वशी रौतेला का ऊप्स मोमेंट
ये वायरल वीडियो उर्वशी रौतेला के फिल्म प्रमोशन के दौरान का है. जहां उर्वशी ने बॉडी फिटेड सी-ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है. उर्वशी के साथ अरशद वारसी भी बैठे हुए हैं. वीडियो देखकर साफ नजर आता है कि उर्वशी अपनी ड्रेस को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं. वे बार बार ड्रेस को संभालती दिख रही हैं. उर्वशी का ये वीडियो उनके फैनपेज पर शेयर किया गया है.
गर्लफ्रेंड को आ रही राहुल वैद्य की याद, बिग बॉस की तरह छोड़ेंगे खतरों के खिलाड़ी?
उर्वशी ड्रेस के साथ असहज जरूर हैं लेकिन उन्होंने इसे अपने चेहरे पर नजर नहीं आने दिया. वे हंसते हुए इंटरव्यू दे रही हैं. उर्वशी ने काफी स्मार्टली अपनी सिटिंग पोजिशन चेंज की और इंटरव्यू को आगे बढ़ाया. उर्वशी अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए फेमस हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने मड बाथ लेते हुए अपनी सेमी न्यूड फोटो इंस्टा पर शेयर कर अपनी खूबसूरती का राज बताया.
ये एक्टर है 'रामायण के सुमंत' का पोता, बोले- दादा जी नहीं चाहते थे एक्टिंग करूं
वर्कफ्रंट पर उर्वशी रौतेला जल्द तमिल डेब्यू करने वाली हैं. उनका सिंगर गुरु रंधावा संग रिलीज हुआ गाना डूब गए ब्लॉकबस्टर गया है. जिसकी खुशी एक्ट्रेस ने इंस्टा पर जाहिर की थी. उर्वशी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी नजर आती हैं.