Advertisement

Cannes 2022 में चला Urvashi Rautela का मैजिक, ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में लगीं ग्लैमरस, ड्रीमी लुक पर फैंस फिदा

ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट रफल गाउन में जिसने भी उर्वशी रौतेला को देखा वो उन्हें बस देखता ही रहा. इस गाउन के साथ अटैच लॉन्ग ट्रेन ने इसके लुक को और खूबसूरत बनाया. उर्वशी ने अपने इस अल्ट्रा ग्लैम लुक को अपनी स्टाइलिश वॉक और मिलियन डॉलर स्माइल के साथ फैंस को फेवरेट कान्स लुक बनाया.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • उर्वशी का स्टनिंग लुक
  • उर्वशी ने कान्स में ढाया कहर
  • उर्वशी की फैंस कर रहे तारीफ

कान्स के रेड कारपेट पर बॉलीवुड डीवाज के कहर बरपाने का सिलसिला जारी है. कान्स में ड्रीमी व्हाइट गाउन में डेब्यू करने के बाद उर्वशी रौतेला का सेकंड रेड कारपेट लुक सामने आया है. एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी ब्यूटी से फैंस को इंप्रेस किया है.  

उर्वशी रौतेला ने कान्स में ढाया कहर
उर्वशी रौतेला ने सेकंड अपीयरेंस के लिए ब्लैक ड्रेस को चुना. एक्ट्रेस ने ALI YOUNES के स्टनिंग आउटफिट को कैरी किया. ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट रफल गाउन में जिसने भी उर्वशी रौतेला को देखा वो उन्हें बस देखता ही रहा. इस गाउन के साथ अटैच लॉन्ग ट्रेल ने इसके लुक को और खूबसूरत बनाया. उर्वशी रौतेला ने इस आउटफिट के साथ ग्रीन एमराल्स डायमंड ईयरिंग्स, नेकलेस, ब्लैक हाई हील्स पहनी. 

Advertisement

पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है

उर्वशी रौतेला का ग्लैम लुक
उर्वशी रौतेला ने अपने ग्लैमरस लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ हाईलाइट किया. एक्ट्रेस ने स्मोकी आईमेकअप, न्यूड लिपस्टिक, सटल बेस, मिडिल पार्टेड स्लीक बन के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए. उर्वशी ने अपने इस अल्ट्रा ग्लैम लुक को अपनी स्टाइलिश वॉक और मिलियन डॉलर स्माइल के साथ फैंस को फेवरेट कान्स लुक बनाया. फैंस उर्वशी के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

19 साल की उम्र में शादी, पाकिस्तानी इंडस्ट्री में सहनी पड़ीं मुश्किलें, एक्ट्रेस ने किए खुलासे

उर्वशी रौतेला  के वर्कफ्रंट की बात करें तो  वे जल्द अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं. उर्वशी रौतेला 365 डेज स्टार Michele Morrone के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस इंस्पेक्टर अविनश में एक्टर रणदीप हुड्डा संग काम करेंगी. उर्वशी थ्रिलर फिल्म ब्लैक रोज में लीड रोल प्ले करेंगी. वे साउथ  फिल्म Thiruttu Payale 2 के हिंदी रीमेक में काम करेंगी. उर्वशी रौतेला के इन सभी प्रोजेक्ट्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement