Advertisement

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' गुरुवार को बुरी तरह हुई क्रैश, दूसरे ही दिन आधी हुई कमाई

वरुण धवन की पहली एक्शन एंटरटेनर फिल्म क्रिसमस के मौके पर बुधवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का दूसरा ही दिन था, मगर फिल्म का जो हाल हुआ है वो बता रहा है कि वरुण की फिल्म का भविष्य अच्छा नहीं है.

'बेबी जॉन' पोस्टर 'बेबी जॉन' पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

'जवान' डायरेक्टर एटली कुमार ने जब अनाउंस किया था कि वो बतौर प्रोड्यूसर एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे हैं, तभी से जनता को उनसे एक धमाकेदार फिल्म की उम्मीद थी. फिल्म बिजनेस को भी उम्मीद होने लगी थी कि 'बेबी जॉन' इंडस्ट्री की अगली बड़ी हिट हो सकती है. मगर सिर्फ दो ही दिन में फिल्म का जो हाल हुआ है, उसकी उम्मीद किसी को हरगिज नहीं रही होगी. 

Advertisement

वरुण धवन की पहली एक्शन एंटरटेनर फिल्म क्रिसमस के मौके पर बुधवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का दूसरा ही दिन था, मगर फिल्म का जो हाल हुआ है वो बता रहा है कि वरुण की फिल्म का भविष्य अच्छा नहीं है. 

कुछ कमाल नहीं कर पा रही 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' की शुरुआत ही नेगेटिव रिव्यूज से हुई और जनता से भी इसे बहुत अच्छा वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला. पहले ही दिन फिल्म की ओपनिंग बहुत फीकी रही और ये सिर्फ 11.25 करोड़ ही कमा सकी. जबकि ट्रेलर आने के बाद माना जा रहा था कि 'बेबी जॉन' पहले दिन 20 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करेगी. खैर, पहले दिन फिल्म ने डबल डिजिट में ओपनिंग करना तो मैनेज कर लिया, मगर दूसरे दिन इसका वो हाल हुआ है जो फिल्मों का पहले सोमवार को भी नहीं होता. 

Advertisement

दूसरे दिन हुआ बुरा हाल
गुरुवार की ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि 'बेबी जॉन' ने दूसरे दिन सिर्फ 5 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. यानी दूसरे दिन फिल्म की कमाई 60% से ज्यादा कम हो चुकी है. फिल्म छुट्टी के दिन रिलीज हुई और गुरुवार को वर्किंग डे था, इसलिए कमाई में थोड़ा बहुत अंतर तो आ सकता था. मगर आधे से ज्यादा का अंतर बता रहा है कि 'बेबी जॉन' के प्रोड्यूसर्स के लिए आने वाले दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स एक टॉर्चर साबित होने वाली हैं. 

वरुण धवन की फिल्म के लिए क्रिसमस की रिलीज बहुत पहले शेड्यूल कर दी गई थी. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' जो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, टलकर दिसंबर में आ पहुंची. 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' अब 'बेबी जॉन' के लिए तगड़ी मुश्किल बन गई है और दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. हालांकि, इसके लिए 'बेबी जॉन' का हल्का प्रोडक्ट होना भी उतना ही जिम्मेदार है. देखना है कि पहले वीकेंड के बाद 'बेबी जॉन' थिएटर्स में कितने दिन बच पाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement