Advertisement

Varun Dhawan ने फैन के साथ 'नच पंजाबन' पर किया डांस, पेरिस में दिखा स्वैग, Video

वीड‍ियो में वरुण अपनी इंटरनेशनल फैन Jane के साथ नच पंजाबन गाने पर सिग्नेचर स्टेप परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. वरुण ब्लैक लेदर जैकेट और आंखों पर सनग्लासेज लगाए फुल एनर्जी और स्वैग में डांस करते दिखे. वहीं पिंक स्वेटर में जेन ने भी वरुण के स्टेप फॉलो किए.

वरुण धवन अपनी फीमेल फैन के साथ वरुण धवन अपनी फीमेल फैन के साथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • वरुण ने फैन के साथ किया डांस
  • जुग जुग जियो के गाने पर सिग्नेचर स्टेप

वरुण धवन की हाल‍िया रिलीज जुग जुग जियो लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी, एक्ट‍िंग और इसके गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. ऐसा ही एक गाना है नच पंजाबन, जिसपर वरुण ने एक बेहतरीन वीड‍ियो शेयर किया है. एक्टर ने अपनी फीमेल फैन और डिजिटल क्रिएटर Jane के साथ पेर‍िस स्थ‍ित एफ‍िल टावर के आगे इस गाने पर सिग्नेचर स्टेप किया है.  

Advertisement

वीड‍ियो में वरुण अपनी फैन Jane के साथ नच पंजाबन गाने पर सिग्नेचर स्टेप परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. वरुण ब्लैक लेदर जैकेट और आंखों पर सनग्लासेज लगाए फुल एनर्जी और स्वैग में डांस करते दिखे. वहीं पिंक स्वेटर में जेन ने भी वरुण के स्टेप फॉलो किए. जेन के इस वीड‍ियो को वरुण ने भी री-शेयर किया है. इस पोस्ट पर जेन लिखती हैं- 'कुक्कू अब इंटरनेशनल हो गया है! बेस्ट और सबसे एडोरेबल शख्स के साथ नच पंजाबन! वरुण! जुग जुग जियो वरुण.' इस वीड‍ियो पर जेन के दोस्तों ने वरुण के साथ उनके डांस पर उन्हें बधाई दी है. 

'रूह बाबा' का पिंक मास्क, 'मंजुलिका' की खूबसूरत स्माइल, BTS फोटो पर 'डरना मना है'

जुग जुग जियो की हो रही तारीफें 

जुग जुग जियो के नाच पंजाबन सॉन्ग पर अब तक कई सेलेब्स और फैंस ने क्यूट वीड‍ियोज बनाए हैं. इस पार्टी सॉन्ग के चर्चे शाद‍ियों और इवेंट्स में भी होने लगे हैं. फिल्म 24 जून को थ‍िएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद ही सोशल मीड‍िया पर जुग जुग जियो के लिए पॉज‍िट‍िव रिव्यूज की बाढ़ आ गई थी. क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस ने कहानी के साथ-साथ वरुण, कियारा की एक्ट‍िंग की भी जमकर तारीफ की है. 

Advertisement

पिता ने किया टॉर्चर, खाने को थी मोहताज, फैन का दर्द सुन Varun Dhawan ने बढ़ाया मदद का हाथ

जब अहमदाबाद में वरुण ने की थी फैन की मदद  

फैंस के लिए वरुण का यह क्यूट अंदाज काफी पसंद किया जाता है. बीते दिनों उन्होंने अहमदाबाद की रहने वाली एक फैन की मदद की थी. वरुण ने कहा था क‍ि उन्होंने अहमदाबाद में अपने दोस्तों को उस जगह भेजा और स‍िचुएशन की जानकारी ली तो पता चला क‍ि वह सच था. वरुण की फीमेल फैन सच में परेशान थी. इसके बाद वरुण ने दोस्तों और अहमदाबाद पुल‍िस की मदद से लड़की की परेशानी पर एक्शन लिया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement