Advertisement

लखनऊ की सड़कों पर Varun Dhawan का 'बवाल', फिल्म के सेट से लीक हुई फोटोज

फिल्म के सेट से वरुण धवन की कुछ पिक्चर्स लीक हो गई हैं, जिसमें उनके जबरदस्त लुक को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बवाल के सेट की इन लीक तस्वीरों में वरुण रॉयल एनफील्ड पर बैठे बेहद डैश‍िंग लग रहे हैं.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • लखनऊ में फ‍िल्म शूट कर रहे वरुण धवन
  • बवाल के सेट से फोटो लीक
  • डैश‍िंग लुक में बुलेट राइड करते दिखे एक्टर

कुछ समय पहले निर्माता साजिद नाड‍ियाडवाला ने एक जबरदस्त कास्टिंग का ऐलान किया था. इसके अनाउंसमेंट के बाद डायरेक्टर नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित लव स्टोरी 'बवाल' के लिए एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया था. बवाल में पहली बार है कि वरुण और जाह्नवी को एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा.

Advertisement

फैंस की इस एक्साइटमेंट को अब बवाल फिल्म के सेट से वरुध धवन के फर्स्ट लुक ने दोगुना कर दिया है. फिल्म के सेट से वरुण धवन की कुछ पिक्चर्स लीक हो गई हैं, जिसमें उनके जबरदस्त लुक को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बवाल के सेट की इन लीक तस्वीरों में वरुण रॉयल एनफील्ड पर बैठे बेहद डैश‍िंग लग रहे हैं. 

Lock Upp: सारा के बाद दूसरी शादी भी कर चुके अली मर्चेंट, खोला बड़ा राज, होने जा रहा तलाक

वरुण धवन

7 अप्रैल को होगा 'बवाल'

फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है और यह तस्वीरें भी लखनऊ की सड़कों पर ली गई है. दिलचस्प बात यह है कि मेगा-कैनवास फिल्म की शूटिंग 3 भारतीय लोकेशन्स और 5 यूरोपीय देशों में की जाएगी, जिसमें पेरिस भी शामिल है. फिल्म जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के बीच इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री का दावा करती है. यह फिल्म खूबसूरत विजुअल्स के साथ एक ग्रेट स्टोरी लाइन पेश करेगी. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'बावल' 7 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आएगी. 

Advertisement

दोस्तों संग Janhvi Kapoor की सैर, देखकर आप भी छुट्टि‍यों में जाना चाहेंगे 

ये है वरुण धवन की आने वाली फिल्में 

'बवाल' के अलावा वरुण धवन के पास इस वक्त पाइपलाइन में और भी कई फिल्में हैं. उन्हें जल्द ही राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी के साथ देखा जाएगा. फिल्म में अन‍िल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली भी नजर आएंगे. यह फ‍िल्म 24 जून 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण के पास कृत‍ि सेनन के साथ फ‍िल्म भेड़‍िया भी है. यह 21 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement