Advertisement

शादी से पहले वरुण धवन के लिए गर्लफ्रेंड नताशा ने रखा करवा चौथ का व्रत

बॉलीवुड में करवा चौथ की एक अलग ही खुशियां देखने को मिली. हमेशा की तरह इस बार भी एक्टर अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ की पूजा रखीं. इसी बीच वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी लाल जोड़े में नजर आईं.

नताशा दलाल ने रखा पहले करवा चौथ का व्रत. नताशा दलाल ने रखा पहले करवा चौथ का व्रत.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • गर्लफ्रेंड नताशा ने रखा वरुण के लिए व्रत
  • इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल
  • कोरोनाकाल की वजह से टली शादी

बॉलीवुड में करवा चौथ की एक अलग ही खुशियां देखने को मिली. हमेशा की तरह इस बार भी एक्टर अनिल कपूर की पत्नी अनीता कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ की पूजा रखीं. इस मौके पर डेविड धवन की पत्नी लाली, चंकी पांडे, शिल्पा शेट्टी, और अन्य सेलेब्स भी दिखाई दिए, लेकिन इन सबके बीच वरुण धवन (Varun Dhawan) की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) भी लाल जोड़े में नजर आईं. नताशा ने भी इस साल अपना पहला करवा चौथ का त्योहार मनाया और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के लिए व्रत रखा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अभिनेत्री नीलम कोठारी ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वारों को शेयर किया है. जिसमें वरुण की मां लाली धवन के बगल में नताशा भी बैठी हुई और वरुण के फैंस की निगाहें नताशा दलाल पर ही टिकीं हुई है. सोशल मीडिया पर नताशा दलाल की फोटो जमकर वायरल हो रही है. लाल साड़ी में नजर आ रही नताशा बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिख रही हैं.
 

वरुण और नताशा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की अक्सर इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल होती रहती है. हाल ही में वरुण ने नताशा के साथ फोटो शेयर किया और लिखा था, 'जब तक तुम मेरे साथ हो मुझे कोई डर नहीं है.' तस्वीर में वरुण और नताशा परफेक्ट कपल के रूप में नजर आएं.

दोनों को लेकर ये भी चर्चाएं आई थी कि वरुण और नताशा की शादी गोवा में होने वाली हैं. लेकिन कोरोनाकाल की वजह से फिर इसे टाल दिया गया. खबर थी कि दोनों के परिवार वाले मिलकर एक सेरेमनी मुंबई में करने वाले थे, लेकिन वो भी कोरोनाकाल की वजह से कैंसल हो चुकी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement