Advertisement

माइनस 5 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रहे वरुण धवन-कियारा आडवाणी, रूस से शेयर की फोटो

वरुण और कियारा दोनों फर जैकेट पहने कार के पैसेंजर सीट पर वीड‍ियो बना रहे हैं. वरुण बताते हैं क‍ि वे इस वक्त मॉस्को में हैं जहां का तापमान माइनस 5 डिग्री है. वे कहते हैं- 'यहां मॉस्को में माइनस 5 डिग्री है और हम रूस में शूट‍िंग कर रहे हैं.'

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • रूस में चल रही जुग जुग जियो की शूट‍िंग
  • वरुण ने कियारा के साथ शेयर की BTS फोटो
  • माइनस 5 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे काम

वरुण धवन और कियारा आडवाणी रूस में अपनी अपकमिंग फिलम जुग जुग जियो की शूट‍िंग कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड और बर्फ से ढकी सड़क के बीच शूट‍िंग करते वरुण ने रूस से कुछ बीटीएस फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. वीड‍ियो में वरुण और कियारा की मस्ती भी है और रूस में सर्दी का हाल भी देखा जा सकता है. 

Advertisement

माइनस 5 डिग्री में कर रहे शूट‍िंग 

वरुण और कियारा दोनों फर जैकेट पहने कार के पैसेंजर सीट पर वीड‍ियो बना रहे हैं. वीड‍ियो में वरुण बताते हैं क‍ि वे इस वक्त मॉस्को में हैं जहां का तापमान माइनस 5 डिग्री है. वे कहते हैं- 'यहां मॉस्को में माइनस 5 डिग्री है और हम रूस में शूट‍िंग कर रहे हैं.' आगे वे कियारा के साथ रश‍ियन एक्सेंट में कियारा को कहते हैं- क्या तुम तैयार हो, जिसपर कियारा भी विक्टरी साइन दिखाते हुए कहती हैं 'हां तैयार हूं'.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: क्या होगी थीम, कौन किस गाने पर करेगा परफॉर्म? जानें संगीत की हर डिटेल

उन्होंने रूस की सड़क पर अपनी फिल्म का क्लैपबोर्ड लेकर एक और तस्वीर साझा की है. तस्वीर में वरुण फॉर्मल कपड़ों के ऊपर ब्लैक ओवरकोट और ब्लैक शूज पहने नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म से अपनी और कियारा की पहली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने कमाल के लग रहे थे.

Advertisement

Vicky-Katrina Wedding: शादी से पहले मुश्किल में फंसे दूल्हा-दुल्हन, दर्ज हुई शिकायत

कब रिलीज होगी फिल्म? 

फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा नीतू कपूर, अन‍िल कपूर और प्राजक्ता कोहली भी अहम किरदार में हैं. करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर लिखा था 'पर‍िवार की तरह कुछ भी नहीं होता है और मुझे लगता है हमें इसका जश्न मनाना चाह‍िए. ये फील‍िंग ये इमोशन, ये साथ! जुग जुग जियो एक पार‍िवार‍िक जश्न है, 24 जून 2022 को सिनेमा में.' 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement