Advertisement

वरुण धवन से उठा प्रोड्यूसर का विश्वास, बड़े बजट की फिल्म देने से किया इनकार, फिर...

'सिटाडेलः हनी बनी' के ट्रेलर लॉन्च पर वरुण धवन ने इसके बारे में बताया. 90 के दशक के स्पाई का किरदार वरुण इसमें निभाते नजर आने वाले हैं. वरुण ने कहा- मेरी मुलाकात लॉकडाउन के दौरान आदित्य चोपड़ा से हुई थी.

वरुण धवन, आदित्य चोपड़ा वरुण धवन, आदित्य चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

एक्टर वरुण धवन का करियर पिछले कुछ सालों से ऐसे ही डामा-डोल होता नजर आ रहा है. लॉकडाउन लगा भी नहींथा, तबसे वरुण चाहते थे कि वो कोई एक्शन फिल्म करें, क्योंकि उनका ये करने का मन था, लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर उनपर पैसा लगाने को राजी नहीं था. सबके मन में एक ही बात थी कि वरुण और एक्शन फिल्म? क्या ये कर पाएगा? फिर आदित्य चोपड़ा ने वरुण को समझाया कि वो अभी एक्शन फिल्म के लिए तैयार नहीं और न ही कोई उनपर बड़ा बजट खर्च करेगा. 

Advertisement

वरुण ने कही ये बात
'सिटाडेलः हनी बनी' के ट्रेलर लॉन्च पर वरुण धवन ने इसके बारे में बताया. 90 के दशक के स्पाई का किरदार वरुण इसमें निभाते नजर आने वाले हैं. वरुण ने कहा- मेरी मुलाकात लॉकडाउन के दौरान आदित्य चोपड़ा से हुई थी. मैं मनीष शर्मा (डायरेक्टर) के साथ उस समय बैडमिंटन खेल रहा था. मैंने आदित्य से पूछा कि आप किसी यंग टैलेंट को लेकर एक्शन फिल्म क्यों नहीं बनाते हो? या फिर आप मुझे ही किसी एक्शन फिल्म में कास्ट करने का क्यों नहीं सोचते हो?

"आदित्य ने कहा- मैं तुम्हें सिर्फ एक्टिंग का काम दे सकता हूं, एक्शन का काम नहीं. मैं आदित्य के पीछे पड़ा रहा. फिर एक दिन उन्होंने मुझे समझाया. उन्होंने कहा कि मैं तुमपर अभी बड़ा बजट नहीं खर्च कर सकता हूं. आप अभी उस राह पर नहीं हो, जहां मैं आप पर करोड़ों का खर्च कर सकूं. मैं इसके बारे में सोचता रहा, फिर एक दिन मैंने पूछा कि आखिर ये बजट है कितना? उन्होंने मुझे एक फिगर बताई और कहा कि इस तरह की फिल्मों में इतना ही खर्च होता है."

Advertisement

"मेरे पास फिर 'सिटाडेल' आई. मैंने राज एंड डीके और मेगा सीरिज के स्ट्रीमर से पूछा कि आखिर सीरीज का बजट कितना है. क्योंकि मुझे आदित्य ने एक एक्शन फिल्म के बजट के बारे में डिटेल में बताया था. मैं ग्रेटफुल हूं इन लोगों का, इन्होंने मुझे इतने बड़े बजट की सीरीज में कास्ट किया और मुझमें विश्वास दिखाया."

'सिटाडेलः हनी बनी', 7 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement