Advertisement

प्रीति जिंटा को पहचान नहीं पाए संजय खान, ट्विटर पर मांगी माफी

संजय ने लिखा- 'प्यारी प्रीति- एक जेंटलमैन की तरह मैं सोचता हूं कि माफी मांगना मेरा कर्त्तव्य है क्योंकि जब मेरी बेटी सिमोन ने मुझे फ्लाइट में आपसे पर‍िचय करवाया तब मैं आपको पहचान नहीं पाया.'

प्रीति जिंटा-संजय खान प्रीति जिंटा-संजय खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • प्रीति जिंटा को पहचान नहीं पाए संजय खान
  • ट्व‍िटर पर मांगी माफी

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को कौन नहीं जानता. अपनी प्यारी सी मुस्कान और गालों पर डिंपल के कारण प्रीति 'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर हैं. पर हाल ही में उन्हें दिग्गज एक्टर संजय खान पहचान नहीं पाए. प्रीति को पहचान नहीं पाने का संजय खान को अफसोस भी है. उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस से माफी मांगी है. 

संजय ने लिखा- 'प्यारी प्रीति- एक जेंटलमैन की तरह मैं सोचता हूं कि माफी मांगना मेरा कर्त्तव्य है क्योंकि जब मेरी बेटी सिमोन ने मुझे फ्लाइट में आपसे पर‍िचय करवाया तब मैं आपको पहचान नहीं पाया. अगर सिर्फ जिंटा कहा जाता तो मुझे आपकी याद आ जाती क्योंक‍ि मैंने आपके खूबसूरत चेहरे के साथ आपकी कई फिल्में देखी हैं.' संजय के इस सार्वजन‍िक माफीनामे पर अभी प्रीति का जवाब आना बाकी है. 

Advertisement

TV डेब्यू करने को तैयार 'Pawri Girl' दानानीर मोबीन, 'Sinf-e-Aahan' शो से फर्स्ट लुक आया सामने

सरोगेसी से मां बनी प्रीति जिंटा 

प्रीति जिंटा हाल ही में मां बनने की खबर को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने अपने पति जीन गुडइनफ के साथ फोटो साझा कर फैंस को इसकी खुशखबरी दी थी. प्रीति सरोगेसी के जर‍िए जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं. 

जब बॉलीवुड एक्टर्स ने फैंस को किया सरप्राइज, सातवें आसमान पर थी फैंस की खुशी

40 से ज्यादा फिल्मों में संजय खान ने किया काम 

बात करें संजय खान की तो उन्होंने कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है. संजय 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने 'चांदी सोना' 'काला धंधा गोरे लोग' फिल्मों का निर्देशन और प्रोडक्शन किया है, साथ ही टीवी क्लास‍िक 'The Sword Of Tipu Sultan' बनाई थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement