Advertisement

'बिकिनी मॉम बनने को तैयार हूं, सेक्सी कहलाना कोई गाली नहीं', बोलीं 'ओए ओए गर्ल' सोनम राय

एक्ट्रेस सोनम राय अका खान बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में अपनी वापसी को तैयार है. सोनम इन दिनों एक ऐसे किरदार की तलाश में हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी से मिलता जुलता हो. सोनम अपने ड्रीम रोल के बारे में हमसे बातचीत करती हैं.

सोनम राय सोनम राय
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बॉलीवुड में एक नब्बे दशक में अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वालीं एक्ट्रेस सोनम राय ने लगातार सात सालों में लगभग 37 फिल्में दी हैं. हालांकि चार साल के बाद अचानक सोनम ने न केवल इंडस्ट्री को अलविदा कहा, बल्कि वो इस देश से भी चली गईं. आज 33 साल बाद सोनम ने वापसी की है. अपनी वापसी, ड्रीम रोल्स पर खुलकर बातचीत करती हैं. 

Advertisement

आजतक डॉट इन से बातचीत पर सोनम कहती हैं, मुझे ऐसे काम की तलाश है, जो मेरे दिल को छू जाए. वो कुछ भी हो सकता है, निगेटिव या पॉजिटिव रोल, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं. मैं अपनी उम्र को ही परदे पर प्ले करना चाहती हूं. न ही मैंने किसी तरह का बोटाक्स किया है और न ही कोई फि‍लर्स इस्तेमाल किए हैं. मैं 51 साल की हूं, और ऐसे ही किरदार करूंगी, जो मेरी पर्सनैलिटी और सेंसिबिलिटी को सूट करे. मुझे ऐसा रोल चाहिए, जिसके बगैर कहानी आगे नहीं बढ़ सके. 

सोनम को है ऐसे रोल की तलाश 

सोनम आगे कहती हैं, मिर्जापुर में रसिका दुग्गल के किरदार ने मुझे बहुत इंप्रेस किया है. मुझे उनका काम बहुत पसंद आता है. उस सीरीज में उनका इतना पावरफुल रोल है, जब वो वहां नहीं भी मौजूद होती है, तो लोग इंतजार करते हैं. उन्होंने साबित किया है कि भले आपका सेंट्रीक किरदार नहीं हो, लेकिन उस छोटे से रोल पर भी जान फूंक सकती हैं. 

Advertisement

 

सेक्सी मां बनने को भी हूं तैयार 

ओटीटी ने रिवॉल्यूशन पर सोनम कहती हैं, आज देखें, ओटीटी ने हर तरह के फिक्स किस्म के सिनेमा को तोड़ा है. यह हर जगह ओवरपावर करता जा रहा है. ये एक्टर्स के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. मैंने ओटीटी की वजह से ही वापसी का मन बनाया है. मैं इस प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मैं तो हर तरह के एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार हूं. मैं बिकिनी मम्मा बनने के लिए भी तैयार हूं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी. अगर मैं उस वक्त सेक्सी सोनम थी, तो मैं आज भी सेक्सी सोनम बन सकती हूं. मुझे सेक्सी बुलाने पर कभी बुरा नहीं लगा. मैंने कभी इसे गाली की तरह नहीं लिया है. अगर कोई मुझे सेक्सी मां का रोल ऑफर कर दे, तो मैं खुश हो जाऊंगी. क्या पता हो सकता है कि मैं लोगों को बिकिनी दोबारा पहनकर चौंका दूं. किसने कहा है कि 50 साल की औरतें बिकिनी नहीं पहन सकती है. मैं ये भी स्टीरियोटाइप तोड़ने को तैयार बैठी हूं. 

प्रेशर नहीं झेल सकते, तो छोड़ दें इंडस्ट्री 

एक्ट्रेसेज पर खूबसूरत दिखने की प्रेशर को लेकर सोनम कहती हैं, हां, प्रेशर बहुत होता है. लगातार वो प्रेशर बना रहता है कि आप एक तरीके से दिखें या खुद प्रेजेंट करें. अगर आपको ये सब नहीं करना है, तो आपके पास एकमात्र विकल्प यही बचता है कि आप यहां से जा सकते हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री को ही क्यों टारगेट किया जाता है. पूरी दुनिया में औरतें इस प्रेशर से गुजरती हैं. उनपर तमाम तरह की बंदिशें या नजरें होती हैं. आज अगर आप किसी बंदे से कहे कि वो हेल्दी लड़की से शादी कर लें, तो वो दस बार सोचता है. ये दवाब तो हर जगह है न. ये डिसक्रिमिनेशन तो महिलाएं हर जगह झेल रही हैं. हम औरतों से इसे भेदभाव को हमेशा झेला है. हम जिम जाते हैं, हम खुद के वजन पर लगातार नजर रखते हैं... यंग दिखना है.. भई इतना प्रेशर क्यों है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement