Advertisement

Asha Bhosle ने बचपन की अनसीन फोटो शेयर कर Lata Mangeshkar को किया याद, लिखा- मैं और दीदी

आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ बचपन की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपनी लता दीदी को याद किया है. बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं. दोनों के चेहरे पर मासूमियत देखते ही बनती है.

लता मंगेशकर और आशा भोसले ( बचपन की फोटो) लता मंगेशकर और आशा भोसले ( बचपन की फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • लता मंगेशकर इस दुनिया से रुख्सत हो गई हैं
  • आशा भोसले ने लता मंगेशकर को किया याद

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के साथ एक खूबसूरत युग का अंत हो गया है. रविवार को लता दीदी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर तो दुनिया से रुख्सत हो गईं, लेकिन उनकी यादें हम सभी के साथ हमेशा रहेंगी. हर कोई दुखी है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. लता मंगेशकर की बहन और दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने भी लता दीदी को खास अंदाज में याद किया है. 

Advertisement

आशा भोसले ने लता मंगेशकर को किया याद

आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ बचपन की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर करके लता दीदी को याद किया है. बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं. दोनों के चेहरे पर मासूमियत देखते ही बनती है. आशा भोसले ने इस मिलियन डॉलर तस्वीर के साथ बचपन के दिनों को याद करते हुए  कैप्शन लिखा- बचपन के दिन भी क्या दिन थे. दीदी और मैं. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

Lata Mangeshkar को कौन सा गाना लगा था मुश्किल? स्वर कोकिला ने दिया था ये  जवाब

कैसे अपना दिन गुजारती थीं Lata Mangeshkar, कौन करता था सिंगर के ट्वीट? 

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
लता मंगेशकर संग आशा भोसले की बचपन की तस्वीर पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल पल में स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं. यूजर्स हम सब की चहेती लता मंगेशकर को भी दिल से याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम सब आपके साथ हैं मैम. लता जी हम सब के दिलों में हैं और हमेशा रहेंगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- यादें...यही तो हैं, जो बस साथ रह जाती हैं...अति सुंदर.

Advertisement

नहीं होगी कोई दूसरी लता मंगेशकर...
इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है कि सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन जिंदगी की हकीकत यही है. लता जी तो बस एक थीं, उनके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा. स्वर कोकिला के निधन के बाद हर इंसान ने बस यही कहा, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और कई संघर्षों के बाद जो मुकाम और शोहरत हासिल की, वो हर किसी के बस की बात नहीं. लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement