Advertisement

Vicky and katrina kaif Wedding: संगीत में कटरीना का धमाल, विक्की कौशल को कराया चिकनी चमेली पर डांस

बी-टाउन की मोस्ट अवेटेड शादी की तैयारियों का जश्न शुरू हो चुका है. इंडस्ट्री के कई सिलेब्स इस ग्रैंड शादी में शामिल हुए. विक्की और कटरीना की संगीत सेरेमनी की शुरुआत भी काफी भव्य रही.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • अपने ही गानों में थिरकीं कटरीना कैफ
  • डांस के साथ-साथ विक्की ने गाया कैट के लिए यह रोमांटिक सॉन्ग

शादी की शुरुआत हो और गाना बजाने का जिक्र न हो, तो फिर शादी फीकी सी लगती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड शादी की का म्यूजिकल आगाज हो चुका है. संगीत सेरेमनी में विक्की और कटरीना थिरकते नजर आए थे. 

संगीत सेरेमनी की भव्य शाम का आगाज DJ Chetas की म्यूजिक से हुआ है. इस दौरान DJ Chetas ने कटरीना के गानों की लिस्ट बजा रहे थें. पहला गाना ही कटरीना के टॉप सॉन्ग में से एक चिकनी चमेली था, वहीं दूसरा सॉन्ग कमली रही, जिसमें कटरीना अपनी बहन के साथ डांस करतीं नजर आईं. 

Advertisement

क्या Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है गुड न्यूज? प्रेग्नेंसी की चर्चा

कटरीना के ही पॉपुलर साउंड ट्रैक पर थिरके गेस्ट्स 

इस मौके पर कटरीना चिकनी चमेली की हुक स्टेप कर अपने फिरंग रिलेटिव्स को अपने ताल से ताल पर थिरकने को कहती नजर आ रही थीं. अपनी दुल्हनियां को अकेले डांस करता देख विक्की भला कैसे पीछे रह सकते थे. वे फौरन स्टेज पर जा पहुंची और डांस करने लगे. 

Playboy मेंशन में सेक्स के लिए दिया जाता था ड्रग्स, EX प्लेमैट के शॉकिंग खुलासे

डांस ही नहीं, गाना गाकर किया प्यार का इजहार

इतना ही नहीं, डांसिंग के साथ-साथ विक्की कटरीना के लिए तेरी ओर सॉन्ग भी गाते नजर आए. विक्की ने अपनी आवाज में कटरीना का यह रोमांटिक सॉन्ग गाकर अपना इजहार ए इश्क किया, वहीं शर्मातीं हुईं कटरीना ने भी विक्की के इस जेस्चर से मुस्कुरा उठीं.

Advertisement

शादी की पूरी तैयारियां शुरू हो गई हैं. गेस्ट्स भी अब आने लगे हैं. नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने वेन्यू से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इनकी तस्वीरें देखकर ही इस ग्रैंड शादी को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement