Advertisement

कैंसर से जंग लड़ रहे विकी डोनर एक्टर भूपेश कुमार पांड्या, इलाज के लिए चाहिए पैसे

इस मुश्किल समय में अब एक्टर मनोज बाजपेयी, भूपेश की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सभी से इस बेहतरीन कलाकार की मदद करने की अपील की है.

भूपेश कुमार पांड्या भूपेश कुमार पांड्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

फिल्म विकी डोनर में बेहतरीन काम कर सभी के दिलों में अलग जगह बनाने वाले एक्टर भूपेश कुमार पांड्या इस समय अहमदाबाद के अस्पताल में कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. उन्हें फेफड़ों का 4th स्टेज कैंसर हुआ है और इलाज के लिए काफी पैसे चाहिए. कोरोना काल में भूपेश की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं चल रही है, उनकी पत्नी की भी जॉब छूट चुकी है, ऐसे में इलाज के लिए पैसे इकट्ठा करना बड़ी चुनौती है.

Advertisement

कैंसर से जूझ रहे विकी डोनर एक्टर

इस मुश्किल समय में अब एक्टर मनोज बाजपेयी, भूपेश की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सभी से इस बेहतरीन कलाकार की मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- आप सभी से अपील है कि हमारे Nsd ग्रैजुएट और एक बेहतरीन कलाकार भूपेश की मदद को आगे आएं. मनोज ने ट्वीट में फंड रेजर का एक लिंक भी शेयर किया है. हर कोई इसी के जरिए एक्टर की आर्थिक मदद कर रहा है. बताया जा रहा है कि बधाई हो फेम एक्टर गजराज राव ने भी भूपेश की आर्थिक मदद की है. उन्होंने 25000 रुपये का योगदान दिया है.

भूपेश की बात करें तो उन्होंने विकी डोनर और हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्मों में काम किया है. एक्टर को दोनों ही फिल्मों में पसंद किया गया. लेकिन देश  में जब लॉकडाउन लगा था, उस समय उनकी दिक्कतें काफी बढ़ गई थीं. एक्टर को पहले जो मामूली खांसी लग रही थी, बाद में उसने कैंसर का रूप ले लिया. इस समय पूरा परिवार सिर्फ इस बात पर जोर दे रहा है कि इलाज के लिए पैसों का कैसे इंतजाम किया जाए. बताया जा रहा है कि 25 लाख रुपये की जरूरत है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement